सोना 50 रुपए और चाँदी 370 रुपए गिरी

Webdunia
बुधवार, 22 जून 2016 (16:04 IST)
नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में पीली धातु के दो सप्ताह के न्यूनतम स्तर तक लुढ़कने के दबाव में आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 50 रुपए फिसलकर 29,700 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। औद्योगिक माँग कमजोर पड़ने से चाँदी भी 370 रुपए की गिरावट लेकर 41,130 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
लंदन में सोना हाजिर 0.2 फीसदी उतरकर 09 जून के न्यूनतम स्तर 1,266 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इसी तरह अमेरिकी सोना वायदा भी 0.3 फीसदी टूटकर 1,268.30 डॉलर प्रति औंस रहा।
बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, ब्रिटेन के यूरोपीय संघ में शामिल रहने के संकेत से डॉलर के मजबूत होने से दोनों कीमती धातुओं पर दबाव बना है। सोमवार को जनमत संग्रह से पूर्व कराए गए दो सर्वेक्षणों में ब्रिटेन के संघ में शामिल रहने के अनुमान से मंगलवार को पीली धातु की कीमत दो फीसदी गिरी थी, जो जून में इसकी एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट रही।
 
ब्रिटेन के यूरोपीय संघ में शामिल रहने या नहीं रहने पर गुरुवार को जनमत संग्रह होना है। अगर ब्रिटेन की संघ की सदस्यता छोड़ने के पक्ष में मतदान हुआ तो यूरोप के एक बार फिर मंदी में फँसने की आशंका बढ़ जाएगी, जो वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए चिंता का कारण होगा। इससे निवेशक कीमती धातु का रुख कर सकते हैं। लंदन में चाँदी भी 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 17.24 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
 
विदेशी बाजारों की गिरावट का असर स्थानीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं पर देखा गया। सोना स्टैंडर्ड 50 रुपए फिसलकर 29700 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। इतना ही गिरकर सोना बिटुर 29550 रुपए प्रति दस ग्राम रहा जबकि आठ ग्राम वाली गिन्नी में कोई बदलाव नहीं हुआ और यह 23100 रुपए पर टिकी रही।
 
चाँदी पर औद्योगिक मांग कमजोर पड़ने का भी दबाव रहा। चाँदी हाजिर 370 रुपए लुढ़ककर 41130 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। चाँदी वायदा 510 रुपए टूटकर 41150 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। हालाँकि सिक्का लिवाली और बिकवाली पिछले कारोबारी दिवस के क्रमश: 70 हजार और 71 हजार रुपए प्रति सैंकड़ा के भाव पर स्थिर रहे।
 
स्थानीय कारोबारियों ने बताया कि ब्रेग्जिट की चिंता में स्टॉकिस्ट बिकवाली को प्राथमिकता दे रहे हैं। इससे विदेशी बाजार में जारी गिरावट से घरेलू बाजार में भी दोनों कीमती धातुओं के भाव गिर रहे हैं। ब्रेग्जिट परिणाम आने तक बाजार में उठापटक जारी रहने की आशंका है। (वार्ता) 
Show comments

जरूर पढ़ें

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

सभी देखें

नवीनतम

JNU में रिटायरमेंट पर क्या बोले उपराष्‍ट्रपति धनखड़?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अब तक कितने देशों से मिले सम्मान

बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ आरोप तय, दिए थे देखते ही गोली मारने के आदेश

हिन्दी विवाद के बीच क्या बोले अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू

स्कूली छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामले में सीएम फडणवीस ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

अगला लेख