अक्षय तृतीया पर चमका सोना

Webdunia
बुधवार, 18 अप्रैल 2018 (19:02 IST)
नई दिल्ली। ‘अक्षय तृतीय’ पर सोने की खरीद को शुभ माने जाने से दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को रौनक रही। त्योहारी खरीद के चलते सोने का भाव 30 रुपए बढ़कर 32,380 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ।  लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में नरम रुख के चलते यह बढ़त थम गई। चांदी भी आज 150 रुपए की मजबूती के साथ 40,450 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।
 
सर्राफा व्यवसायियों के अनुसार ‘अक्षय तृतीय’ ग्राहकों की ओर से त्यौहारी सांकेतिक खरीद और डॉलर के मुकाबले रुपए के गिरने से भी सोने को समर्थन मिला है।  वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना भाव 0.18 प्रतिशत घटकर 1,344.80 डॉलर प्रति औंस रहे हैं। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के उपाध्यक्ष सुरिंदर कुमार जैन ने कहा कि अक्षय तृतीय पर आभूषण और सोने के अन्य सामानों की बिक्री में करीब 15% उछाल देखा गया है।

इसके दिन के अंत तक और बढ़ने की उम्मीद है। गौर करने वाली बात यह है कि पिछली अक्षय तृतीय से अब तक सोने के दाम में नौ प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9% और 99.5% सोने के दाम क्रमश : 30-30 रुपए बढ़कर 32,380 और 32,230 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुए। कल सोने के भाव में 350 रुपए की बढ़त दर्ज की गई थी।

इसी प्रकार सोने की आठ ग्राम वजनी गिन्नी की कीमत 24,900 रुपए प्रति इकाई रही।  बाजार में चांदी में चमक दिखाई दी। चांदी तैयार 150 रुपए चढ़कर 40,450 रुपए प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक आधार पर डिलीवरी वाली चांदी 250 रुपए की बढ़त के साथ 39,490 रुपए प्रति किलोग्राम रही। चांदी सिक्कों की कीमत स्थिर रही। इसका प्रति सैकड़ा लिवाली दाम 75,000 रुपए और बिकवाली दाम 76,000 रुपए रहा। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

EC से सवाल, 190 सीटों का वोटिंग पर्सेंट आने में इतना समय क्यों लगा?

KCR पर चुनाव आयोग का एक्शन, 48 घंटे तक प्रचार पर लगाया बैन, कांग्रेस के खिलाफ की थी टिप्पणी

उज्जैन के दंडी आश्रम में आचार्य और सेवादार ने 19 बच्चों से किया यौन कुकर्म, FIR दर्ज

2500 वीडियो क्लिप, 17 साल पुराना ड्राइवर, कर्नाटक के इस कांड को क्‍यों कहा जा रहा भारत का सबसे बड़ा sex scandal?

प्रज्वल रेवन्ना sex scandal को लेकर राहुल ने बोला पीएम मोदी पर तीखा हमला

19 साल बाद संजय निरुपम की घर वापसी, शिंदे की शिवसेना में होंगे शामिल

Lok Sabha Elections 2024 : बनासकांठा में बोले PM मोदी, कांग्रेस लिखकर दे धर्म के आधार पर नहीं देगी आरक्षण

KCR पर चुनाव आयोग का एक्शन, 48 घंटे तक प्रचार पर लगाया बैन, कांग्रेस के खिलाफ की थी टिप्पणी

UP : राजगुरु, बिस्मिल, भगत सिंह, देश के शहीदों से मुख्तार की तुलना, अफजाल अंसारी का वीडियो वायरल

Supreme Court Updates : सुप्रीम कोर्ट के जज जब सुनाने लगे अपना दर्द - संडे-मंडे तो छोड़िए त्योहारों पर भी चैन नहीं

अगला लेख