सोना चमका, चांदी हुई फीकी

Webdunia
मंगलवार, 3 जनवरी 2017 (17:24 IST)
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु में मिश्रित रुख रहने के बीच घरेलू बाजार में जेवराती मांग निकलने से मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 50 रुपए चमककर 28,350 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा और औद्योगिक मांग में गिरावट से चांदी 700 रुपए फिसलकर 39,600 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
 
लंदन में मंगलवार को सोना हाजिर 0.45 डॉलर चमककर 1151.30  डॉलर प्रति औंस पर रहा। हालांकि फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा 0.7 डॉलर फिसलकर 1,151.10 डॉलर प्रति औंस रहा।
         
नोटबंदी की घोषणा के साथ ही सोने की तात्कालिक मांग काफी चढ़ गई थी लेकिन सर्राफा बाजार में छापेमारी तथा सरकार की सख्ती की वजह से दिसंबर में इसका कारोबार काफी सुस्त हो गया था। 
 
सरकार ने सोने की जमाखोरी रोकने तथा कालेधन से इसकी खरीदारी पर लगाम लगाने के लिए दो लाख रुपए से अधिक की पीली धातु खरीदते समय खरीदार का पैन नंबर दर्ज करने की घोषणा की जिससे इसकी मांग और सुस्त हो गई।         
 
बाजार विश्लेषकों के अनुसार, सरकार फरवरी से मार्च के बीच सोवरिन गोल्ड बांड की सातवीं किस्त जारी कर सकती है, जिसका निवेशक लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ ही कारोबार की सुस्ती की वजह से सोने की कीमतें गिरावट में हैं, जिससे आने वाले समय में इसकी मांग चढ़ने की संभावना है।

इस बीच लंदन में चांदी हाजिर 0.12 डॉलर की बढ़त के साथ 15.99 डॉलर प्रति औंस बोली गई। स्थानीय स्तर पर औद्योगिक मांग तथा जेवराती मांग में आई कमी से चांदी दबाव में रही है।
 
स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड आज 50 रुपए की तेजी के साथ 28,350 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी की तेजी के साथ 28,200 रुपए प्रति दस ग्राम पर बोला गया । हालांकि आठ ग्राम वाली गिन्नी गत दिवस के 24,000 रुपए पर स्थिर रही।
       
सोमवार को चांदी हाजिर में 900 रुपए का जबदरस्त उछाल आया था लेकिन आज अपनी चमक खोते हुए वह 700 रुपए फिसलकर 39,600 रुपए किलोग्राम पर बिकी। चांदी वायदा में लेकिन 240 रुपए की तेजी रही और यह 39,540 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 70 हजार तथा 71 हजार रुपए प्रति सैकड़ा के भाव पर स्थिर रहे। (वार्ता) 
Show comments

जरूर पढ़ें

सुहागरात मना रहे थे दूल्हा-दुल्हन, सुबह मिली दोनों की लाश, परिवार में मचा हड़कंप

Ranya Rao : कोर्ट में रो पड़ीं एक्ट्रेस रान्या राव, मानसिक उत्पीड़न का लगाया आरोप, कहा- DRI अधिकारियों ने दीं गालियां

महाकुंभ में स्नान के लिए उपयुक्त था गंगा जल, सरकार ने लोकसभा में कहा

रंग बेचने वाले मुस्‍लिमों को रंग लग जाए तो बुरा नहीं मानना चाहिए, बिहार के भाजपा विधायक के बयान पर रार

राज ठाकरे ने उड़ाया संगम स्नान करने वालों का मजाक, कहा- मैंने तो गंगा जल को छुआ भी नहीं

सभी देखें

नवीनतम

भूपेश बघेल के बेटे के घर ED की रेड, क्या करते हैं चैतन्य बघेल, क्यों गर्मा गई छत्तीसगढ़ की सियासत

संभल में BJP नेता की मौत या हत्या, जहर का इंजेक्शन देने का आरोप

अरुषि भार्गव नारायण को मिला सनातन संगीत पुरस्कार 2025

GST अधिकारियों ने पकड़ी 1.95 लाख करोड़ रुपए की कर चोरी, अप्रैल-जनवरी के दौरान 25397 मामले आए सामने

महाराष्ट्र का बजट, लाडकी बहिनों के लिए 36000 करोड़ रुपए

अगला लेख