सोना टूटा, चांदी भी फिसली

Webdunia
बुधवार, 24 मई 2017 (17:51 IST)
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु में जारी गिरावट का असर बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार पर भी दिखा जहां सोना 100 रुपए टूटकर 29100 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया और चांदी 400 रुपए फिसलकर 39600 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
 
लंदन से मिली जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना में गिरावट का रुख बना हुआ है। निवेशक अमेरिकी फेडरल रिजर्व की पिछली बैठक के मिनट जारी होने का इंतजार करते हुए सतर्कता बरत रहे हैं। सत्र के दौरान अभी सोना 1251.27 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा है। अमेरिका सोना वायदा 3.60 डॉलर लुढ़क कर 1251.70 डॉलर प्रति औंस पर है।
 
विश्लेषकों का कहना है कि निवेशकों के सतर्कता बरतने से कीमती धातुओं पर दबाव बना है। अमेरिका के फेडरल रिजर्व की बैठक के मिनट से यह स्पष्ट हो सकेगा कि बैठक में ब्याज दरों पर चर्चा हुई है या नहीं। यदि हुई है तो ब्याज दरों में कब तक बदलाव होने की संभावना है और जब तक इसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो जाती है तब तक कीमती धातुओं पर दबाव दिख सकता है। इस दौरान चांदी 0.1 प्रतिशत गिरकर 17.02 डॉलर प्रति औंस बोली गई। 
 
स्थानीय स्तर पर वैवाहिक सीजन होने के कारण मांग आ रही है लेकिन वैश्विक स्तर पर हो रही गिरावट के कारण घरेलू स्तर पर कीमतों पर दबाव बना है। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपए टूट कर 29100 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा लेकिन गिन्नी पिछले दिवस के स्तर पर टिकी रही।
 
चांदी में गिरावट देखी गई। सफेद धातु 400 रुपए टूटकर 39600 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। चांदी वायदा 190 रुपए उतर कर 39510 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। हालांकि सिक्का लिवाली और बिकवाली में टिकाव देखा गया और यह क्रमश: 71 हजार रुपए और 72 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर रहा। 
 
कारोबारियों का कहना है कि घरेलू स्तर पर मांग आ रही है लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं में जारी गिरावट की वजह से कीमतों पर दबाव बना है। इसके साथ ही डॉलर के कमजोर पड़ने से भी सोना और चांदी वैश्विक स्तर पर टूटा है। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

सिंदूर छीनने वालों ने अपना खानदान खोया, Operation Sindoor पर बोले CM योगी

भारत के 80 विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर की स्ट्राइक, पाकिस्तानी PM शरीफ ने कहा

Operation Sindoor कोड नेम से कांग्रेस को परेशानी, पृथ्वीराज चव्हाण ने क्यों उठाया सवाल

कहां छिपा है पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड गुल, TRF सरगना का और भी है नाम

कौन हैं लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में सबूतों के साथ पाकिस्तान को किया बेनकाब

सभी देखें

नवीनतम

प्रतिशोध का कोई अंत नहीं होता, लोगों को असहनीय कीमत चुकानी पड़ती है : महबूबा मुफ्ती

डोनाल्ड ट्रंप ने फिर की मध्यस्थता की पेशकश, बोले- दोनों देशों से हमारे अच्छे संबंध

गृहमंत्री अमित शाह ने की हाईलेवल मीटिंग, सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी के दिए निर्देश

PM मोदी बोले- नए विश्वास के साथ आगे बढ़ रहा भारत, 2040 तक चंद्रमा पर होंगे भारतीय के कदम, मंगल और शुक्र भी हैं रडार पर

Operation Sindoor : ऑपरेशन सिंदूर के बाद थर्राया पाकिस्तान, सताया और हमले का डर, क्या बोले रक्षा मंत्री

अगला लेख