सोना टूटा, चांदी भी फिसली

Webdunia
बुधवार, 24 मई 2017 (17:51 IST)
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु में जारी गिरावट का असर बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार पर भी दिखा जहां सोना 100 रुपए टूटकर 29100 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया और चांदी 400 रुपए फिसलकर 39600 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
 
लंदन से मिली जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना में गिरावट का रुख बना हुआ है। निवेशक अमेरिकी फेडरल रिजर्व की पिछली बैठक के मिनट जारी होने का इंतजार करते हुए सतर्कता बरत रहे हैं। सत्र के दौरान अभी सोना 1251.27 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा है। अमेरिका सोना वायदा 3.60 डॉलर लुढ़क कर 1251.70 डॉलर प्रति औंस पर है।
 
विश्लेषकों का कहना है कि निवेशकों के सतर्कता बरतने से कीमती धातुओं पर दबाव बना है। अमेरिका के फेडरल रिजर्व की बैठक के मिनट से यह स्पष्ट हो सकेगा कि बैठक में ब्याज दरों पर चर्चा हुई है या नहीं। यदि हुई है तो ब्याज दरों में कब तक बदलाव होने की संभावना है और जब तक इसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो जाती है तब तक कीमती धातुओं पर दबाव दिख सकता है। इस दौरान चांदी 0.1 प्रतिशत गिरकर 17.02 डॉलर प्रति औंस बोली गई। 
 
स्थानीय स्तर पर वैवाहिक सीजन होने के कारण मांग आ रही है लेकिन वैश्विक स्तर पर हो रही गिरावट के कारण घरेलू स्तर पर कीमतों पर दबाव बना है। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपए टूट कर 29100 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा लेकिन गिन्नी पिछले दिवस के स्तर पर टिकी रही।
 
चांदी में गिरावट देखी गई। सफेद धातु 400 रुपए टूटकर 39600 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। चांदी वायदा 190 रुपए उतर कर 39510 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। हालांकि सिक्का लिवाली और बिकवाली में टिकाव देखा गया और यह क्रमश: 71 हजार रुपए और 72 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर रहा। 
 
कारोबारियों का कहना है कि घरेलू स्तर पर मांग आ रही है लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं में जारी गिरावट की वजह से कीमतों पर दबाव बना है। इसके साथ ही डॉलर के कमजोर पड़ने से भी सोना और चांदी वैश्विक स्तर पर टूटा है। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

सभी देखें

नवीनतम

प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे नामीबिया, सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा

डोनाल्‍ड ट्रम्‍प का नया टैरिफ बम, ईराक समेत इन देशों पर लगाया 30% Tariff, भारत के लिए क्या है राहत की बात

Air India Plane Crash : अहमदाबाद विमान हादसे का खुलेगा राज, AAIB जल्‍द जारी करेगा जांच रिपोर्ट

Maharashtra : मासिक धर्म की जांच के लिए छात्राओं के कपड़े उतरवाए गए, 8 पर मामला दर्ज

धर्मांतरण रैकेट की जड़ें तलाशेगी ATS, छांगुर बाबा और नीतू एक हफ्ते के पुलिस रिमांड पर

अगला लेख