सोना चमका, चांदी में मामूली गिरावट

Webdunia
बुधवार, 15 नवंबर 2017 (17:22 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर पीली धातु की कीमतों में तेजी और स्थानीय स्तर पर वैवाहिक मांग के कारण बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 75 रुपए चमककर साढ़े तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर 30,625 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसमें लगातार तीसरे दिन तेजी दर्ज की गई है। औद्योगिक मांग उतरने से चांदी पांच रुपए फिसलकर 40,725 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही।
 
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने में तेजी रही, जिससे स्थानीय बाजार में भी इसे बल मिला। सोना हाजिर 0.26 प्रतिशत चढ़कर 1,283.96 डॉलर प्रति औंस पर रहा। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.20 डॉलर की बढ़त में 1,284.1 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
 
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका में उपभोक्ता मुद्रास्फीति के आंकड़ों से पहले डॉलर पर दबाव है। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर पड़ने से पीली धातु के दाम बढ़े हैं। 
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी हाजिर 0.09 डॉलर चमककर 17.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
 
स्थानीय बाजार में सोने की जेवराती मांग आने से सोना स्टैंडर्ड 75 रुपए की तेजी के साथ 30,625 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। यह 21 अक्टूबर के बाद का इसका उच्चतम स्तर है। सोना बिटुर भी इतनी ही बढ़त में 30,475 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,700 रुपए पर स्थिर रही।
 
वैश्विक तेजी के बीच स्थानीय औद्योगिक मांग कमजोर पड़ने से चांदी हाजिर पांच रुपए फिसलकर 40,725 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। चांदी वायदा भी 10 रुपए टूटकर 39,790 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 74 हजार और 75 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित रहे।
 
कारोबारियों ने बताया कि वैश्विक तेजी और स्थानीय ग्राहकी निकलने से सोने के दाम बढ़े हैं। हालांकि डॉलर की तुलना में रुपए की मजबूती से पीली धातु की बढ़त सीमित रही। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

ओपन मैरिज, सेक्‍स की डिमांड, वेश्‍यावृत्ति और अफेयर, ऐसी है 1.3 बिलियन डॉलर के इस हाईप्रोफाइल केस की कहानी

कौन हैं पूर्व IPS शिवदीप लांडे, बिहार में बनाई नई राजनीतिक पार्टी

TMC MPs Clash : रोती नजर आईं महुआ मोइत्रा, गुस्से में ममता बनर्जी, TMC सांसदों की लड़ाई की पूरी कहानी

देशभर में लागू हुआ Waqf कानून, पश्चिम बंगाल में हिंसा, पथराव और आगजनी, पुलिस ने छोड़ी आंसूगैस, लाठीचार्ज

EPFO में खुद जनरेट कर सकते हैं UAN, सरकार की नई सुविधा, बस करना होगा यह काम

सभी देखें

नवीनतम

सीएम हेल्‍पलाइन में बढ़ा लोगों का भरोसा, 17 हजार से ज्‍यादा शिकायतें दर्ज, विभागों को क्‍यों नहीं दिख रही लोगों की तकलीफें

CWC में बोले शशि थरूर, कांग्रेस को होना चाहिए आशा और सकारात्मक विमर्श की पार्टी, मतदाताओं का समर्थन फिर से करें हासिल

LIVE: दिल्ली दंगा मामले में कोर्ट पहुंचे कपिल मिश्रा

भारतीय नौसेना की बढ़ेगी ताकत, भारत सरकार ने Rafale M जेट की खरीद को दी मंजूरी

कौन हैं मियावाकी तकनीक से 150 जंगल उगाने वाले ‘हरित योद्धा’ डॉ. आर.के. नायर, आनंद महिंद्रा भी हुए मुरीद!.

अगला लेख