वैश्विक स्तर पर गिरावट से सोना टूटा, चांदी भी फिसली

Webdunia
मंगलवार, 14 अगस्त 2018 (16:41 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर पिछले सत्र में कीमती धातुओं में हुई भारी गिरावट का असर मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार पर दिखा, जहां सोना 130 रुपए टूटकर 30530 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा और चांदी 335 रुपए फिसलकर 38715 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।


तुर्की की मुद्रा लीरा में हुई भारी गिरावट के कारण निवेशकों के सुरक्षित निवेश की ओर रुख करने से डॉलर में आई तेजी के कारण पिछले सत्र में सोना हाजिर 1191.35 डॉलर प्रति औंस के निचले स्तर तक फिसल गया था। इस गिरावट के मद्देनजर मंगलवार को वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं में तेजी रही, जिससे सोना हाजिर बढ़कर 1195 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया और सितंबर का अमेरिकी सोना वायदा 1195.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

इस दौरान चांदी हाजिर में भी तेजी रही और यह बढ़त लेकर 15.03 डॉलर प्रति औंस बोली गई। स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 130 रुपए उतरकर 30,530 रुपए प्रति 10 ग्राम बोला गया। सोना बिटुर भी इतना ही गिरकर 30,380 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा।

आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,600 रुपए पर टिकी रही। सफेद धातु में भी गिरावट रही। चांदी हाजिर 335 रुपए लुढ़ककर 38,715 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। चांदी वायदा 720 रुपए उतरकर 37,715 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली में कोई बदलाव नहीं हुआ और यह क्रमश: 73 हजार और 74 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर रहे।

कारोबारियों का कहना है कि वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में आई भारी गिरावट के कारण स्थानीय बाजार में कीमतें अधिक नीचे आ सकती थीं, लेकिन भारतीय मुद्रा पर बने दबाव के कारण गिरावट कुछ कम रही। (वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

Lok Sabha Elections 2024 : दिल्ली की जनसभा में क्यों भावुक हो गए PM मोदी, देश की 140 करोड़ जनता को बताया अपना वारिस

पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना ने कांग्रेस में की वापसी

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

दिग्विजय ने 400 पार के नारे पर उठाए सवाल, भाजपा पर लगाया संविधान बदलने का आरोप

सचिन पायलट का बड़ा आरोप, बोले- भारत को विपक्ष मुक्त बनाना चाहती है BJP

अगला लेख