Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जेवराती मांग से सोना चमका, चांदी भी उछली

Advertiesment
हमें फॉलो करें जेवराती मांग से सोना चमका, चांदी भी उछली
, मंगलवार, 18 सितम्बर 2018 (17:05 IST)
नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में रही गिरावट के बीच त्योहारी सीजन से पहले खुदरा जेवराती मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 10 रुपए चमककर 31,610 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 20 रुपए की तेजी लेकर 37,700 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।


लंदन से मिली जानकारी के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना हाजिर 1.00 डॉलर फिसलकर 1,198.25 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 2.70 डॉलर की गिरावट में 1,203.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों के अनुसार, दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कमजोर पड़ने से पीली धातु को मजबूती मिली है, लेकिन अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ युद्ध बढ़ने से इस पर दबाव हावी है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के 200 अरब डॉलर के विभिन्न उत्पादों पर 10 प्रतिशत का टैरिफ लगाने की घोषणा की है और साथ ही यह धमकी भी दी है कि अगर चीन ने इसका जवाब दिया तो उसके 267 अरब डॉलर के अन्य उत्पादों पर भी टैरिफ लगा दिया जाएगा।

उधर चीन ने अमेरिका के इस कदम पर करारा जवाब देने की बात की है। दोनों आर्थिक महाशक्तियों के बीच ठने व्यापार युद्ध से वैश्विक मंच पर हलचल मची हुई है, जिसे देखते हुए निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं। वैश्विक स्तर पर चांदी हाजिर 0.05 डॉलर की बढ़त के साथ 14.14 डॉलर प्रति औंस बिकी।

स्थानीय बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी में रहते हुए सोना स्टैंडर्ड 10 रुपए की बढ़त के साथ 31,610 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव बिका। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 31,460 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी हालांकि 24,500 रुपए पर टिकी रही।

औद्योगिक उठाव बढ़ने से चांदी हाजिर 20 रुपए चमककर 37,700 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी वायदा भी 105 रुपए की बढ़त में 37,305 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली के भाव गत दिवस के क्रमश: 72 हजार और 73 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर टिके रहे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सीवरेज में सफाई के दौरान मौत, अंतिम संस्कार के भी पैसे नहीं थे, सोशल मीडिया बना मददगार