सोने के दाम घटे, चांदी भी फिसली

Webdunia
गुरुवार, 6 जुलाई 2017 (15:41 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में गिरावट के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में नरमी देखी गई। सोना 290 रुपए टूटकर सात सप्ताह के निचले स्तर 28,980 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी 200 रुपए फिसलकर 38,500 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
 
इस साल 18 मई के बाद पहली बार सोना 29 हजार से नीचे उतरा है। मान जा रहा था कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने के बाद सोने के दाम बढ़ेंगे, क्योंकि नई कर व्यवस्था में पीली धातु पर तीन प्रतिशत कर की दर तय की गई है। पहले यह दो प्रतिशत थी, लेकिन कारोबारियों का कहना है कि वैश्विक दबाव के साथ जीएसटी के बाद ग्राहकी में कमी आ गई है जिससे कीमतें प्रभावित हुई हैं। गत 1 जुलाई के बाद चार कारोबारी दिवसों में सोना 480 रुपए लुढ़क चुका है।
 
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 2.80 डॉलर की नरमी के साथ 1,224.50 डॉलर प्रति औंस रह गया। हालाँकि भविष्य में मांग आने की उम्मीद में अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा 4.7 डॉलर चमककर 1,225.1 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
 
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के जून की बैठक के विवरण में महंगाई और इसके अर्थव्यवस्था पर प्रभाव को लेकर अधिकारी दो मत थे। इससे सोने को बहुत ज्यादा समर्थन नहीं मिल रहा है। साथ ही उत्तर कोरिया को लेकर जारी तनाव का असर भी अब न के बराबर रह गया है। इससे सोने को समर्थन देने वाले कारक नहीं मिल रहे हैं जिससे इसके दाम घटे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.04 डॉलर टूटकर 16.03 डॉलर प्रति औंस बोली गई। (वार्ता) 
Show comments

लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन जीता तो कौन होगा PM, अरविंद केजरीवाल ने दिया जवाब

Jammu-Kashmir : जम्मू में प्रचंड गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 5 से 15 घंटों की बिजली कटौती निकाल रही है जान

अनचाही कॉल्स रोकने के लिए सरकार ने बनाया बड़ा प्लान

Swati Maliwal case : स्वाति मालीवाल मामले पर पहली बार अरविंद केजरीवाल का बयान, जानिए क्या बोले

मांएं क्‍यों कर रहीं हत्‍याएं, अब नागपुर में मां ने की 3 साल की बेटी की हत्‍या, शव सड़क पर लेकर घूमती रही

पुणे दुर्घटना केस को लेकर प्रकाश आंबेडकर ने उठाए सवाल, किया यह दावा...

मेरे माता-पिता से पूछताछ करेगी दिल्ली पुलिस : अरविंद केजरीवाल

किर्गिस्तान में फंसे छात्रों की सहायता के लिए MP सरकार ने जारी किए हेल्पलाइन नम्बर

बंगाल में हाईकोर्ट ने कई वर्गों का OBC दर्जा किया रद्द, अब तक के लाभार्थी नहीं होंगे प्रभावित

ऑस्ट्रेलिया में बर्ड फ्लू का पहला मामला, भारत प्रवास पर बच्चे को हुआ था संक्रमण

अगला लेख