सस्ते हुए सोना-चांदी

Webdunia
मंगलवार, 21 नवंबर 2017 (18:27 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर पीली धातु में सोमवार को रही बड़ी गिरावट के दबाव में दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 250 रुपए लुढ़ककर 30,450 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। सोने में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही है। चांदी भी लगातार दूसरे दिन टूटती हुई 400 रुपए फिसलकर डेढ़ सप्ताह के निचले स्तर 40,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।
 
अंतरराष्ट्रीय बाजर में सोमवार को पीली धातु 1.4 फीसदी लुढ़क गई थी। संतुलन प्रक्रिया के तहत सोने में तेजी देखी गई। सोना हाजिर 0.3 प्रतिशत की मजबूती के साथ 1,280.46 डॉलर प्रति औंस पर रहा। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 4.8 डॉलर की बढ़त में 1,280.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
 
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अब निवेशक अमेरिकी फेडरल रिजर्व की पिछली बैठक के विवरण का इंतजार कर रहे हैं जब ब्याज दरों को स्थिर रखा गया था। बुधवार को जारी होने वाले विवरण से आने वाले समय में इस संबंध में फेड के रुख के बारे में और जानकारी मिल सकेगी।
 
अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर सोमवार को 2.3 प्रतिशत टूटी थी। मंगलवार को यह 0.2 प्रतिशत चमककर 16.94 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। वैश्विक दबाव और स्थानीय बाजार में सुस्त मांग के बीच सोना स्टैंडर्ड 250 रुपए टूटकर 30,450 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतना ही फिसलकर 30,300 रुपए पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,700 रुपए पर स्थिर रही।
 
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में गिरावट के साथ चांदी की औद्योगिक मांग कमजोर रहने से चांदी हाजिर 400 रुपए की गिरावट में 40,400 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। यह 11 नवंबर के बाद का इसका निचला स्तर है। चाँदी वायदा भी 510 रुपये की गिरावट में 39,395 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई।
 
 
हालांकि सिक्का लिवाली और बिकवाली मजबूती से क्रमश: 74 हजार रुपये और 75 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर टिके रहे। कारोबारियों ने बताया कि सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में गिरावट के साथ डॉलर की तुलना में रुपये के मजबूत होने से भी पीली धातु कमजोर पड़ी है। उनका कहना है कि वैवाहिक मौसम के बाद भी बाजार में ग्राहकी नहीं आ रही। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

CJI चंद्रचूड़ की टिप्पणी पर SC जजों ने जताई आपत्ति, जानिए क्या कहा

सावधान! नए रैपर में एक्सपायरी दवाएं तो नही खा रहे आप

उमर अब्दुल्ला को याद आए अटल जी, हम दोस्त बदल सकते हैं लेकिन पड़ोसी नहीं

INDIA की 7 गारंटी, 10 लाख नौकरियां, 450 रुपए में गैस सिलेंडर

रायबरेली में राहुल गांधी, कहा- जब भी यहां आता हूं, रिश्ता और गहरा हो जाता है

सभी देखें

नवीनतम

मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग से प्रोफेशनल डिग्री पा सकते हैं छात्र

सैनिकों के पीछे हटने के बाद अब भारत और चीन के बीच विशेष प्रतिनिधि स्तर की वार्ता

2024 US Elections: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग, किसका पलड़ा भारी

डबल इंजन की सरकारें छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश को तेजी से लेकर जा रही विकास की राह पर: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मजबूत हुई अयोध्या की अर्थव्यवस्था

अगला लेख