सोने-चांदी में चमक बढ़ी

Webdunia
मंगलवार, 31 जनवरी 2017 (19:49 IST)
नई दिल्ली। मजबूत वैश्विक संकेतों और घरेलू स्तर पर जेवराती मांग में आई तेजी से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपए चमककर 29,550 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सिक्का निर्माताओं के उठाव तथा औद्योगिक मांग में आई तेजी से चांदी गिरावट से उबरते हुए 150 रुपए चढ़कर 41,900 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
लंदन तथा न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 2.70 डॉलर चमककर 1,199.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 5.70 डॉलर की चमक के साथ 1,201.70 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका।
 
आव्रजन पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सख्त रुख से वैश्विक बाजारों में आई अस्थिरता ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की मांग को बढ़ावा दिया है, जिससे इसकी कीमतों में जबरदस्त उछाल आ गया है। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में आई गिरावट ने भी पीली धातु को बल दिया है।
 
फिलहाल निवेशकों की नजर देर शाम से शुरू होने वाली फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय बैठक पर टिकी है, जिससे सोने की तेजी सीमित रही। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने गत दिसंबर में ब्याज दर बढ़ाने की घोषणा करते समय ही इस साल तीन बार ब्याज दर बढाने के संकेत दिए थे। ब्याज दर बढ़ाए जाने से डॉलर को मजबूती मिलती है जिससे सोने के भावों में गिरावट आ जाती है।
 
बाजार विश्लेषकों की राय में निवेशकों को यह लगने लगा है कि ट्रंप आव्रजन तथा संरक्षणवादी नीतियों के प्रति संजीदा है और उन्होंने इस दिशा में पाबंदी का जो रास्ता अपनाया है, उससे प्रौद्योगिकी तथा ऊर्जा क्षेत्र को गहरा नुकसान होगा। निवेशकों की इस धारणा से सोने को मजबूती मिली है। दरअसल राजनीतिक अस्थिरता तथा भू-राजनीतिक तनाव के बढ़ने से लोग बांड और शेयर बाजार की अपेक्षा सोने में निवेश करना अधिक सुरक्षित मानते हैं। लंदन में चांदी हाजिर 0.07 डॉलर चढ़कर 17.19 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। चांदी की कीमतों में अंतरराष्ट्रीय रही पर तेजी तथा घरेलू मांग ने स्थानीय स्तर पर इसे मजबूती दी है। (वार्ता) 

Show comments

जरूर पढ़ें

Indore में हेलमेट पर cctv कैमरा लगाकर घूम रहा राजू, चौंका देगी पूरी कहानी

भारतीय कर रहे ज्‍यादा नमक का सेवन, इन बीमारियों का बढ़ रहा खतरा, ICMR रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Bihar polls: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग के 'सूत्र' को बताया 'मूत्र', बयान पर मचा बवाल

Imran Khan : क्‍या जेल से रिहा होंगे इमरान खान, PTI पार्टी ने शुरू किया आंदोलन

Uttarakhand में क्यों पड़ी ‘ऑपरेशन कालनेमि’ की जरूरत? अब CM पुष्कर सिंह धामी ने खुद दिया जवाब

सभी देखें

नवीनतम

BJP महिला कार्यकर्ताओं ने अश्लील वीडियो भेजने वाले को सरेआम पीटा

हवाई अड्‍डे पर खड़े अकासा एयर के विमान को ट्रक ने मारी टक्कर

Assam : अनोखे अंदाज में मनाई तलाक की खुशी, युवक का वीडियो हो रहा वायरल

iPhone 16 को कड़ी टक्कर देगा Vivo का सस्ता फोन, 6500mAh की दमदार बैटरी धांसू फीचर्स

जन्म प्रमाणपत्र कैसे बनवाएं? जानें पूरी प्रक्रिया और किन डॉक्युमेंट्स की होगी जरूरत

अगला लेख