सोना महंगा हुआ, चांदी में भी तेजी

Webdunia
शनिवार, 26 अगस्त 2017 (15:46 IST)
नई दिल्ली। केन्द्र सरकार द्वारा दक्षिण कोरिया से सोने और चांदी के आयात पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा से शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में यह 250 रुपए चमककर 29,950 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। चांदी हालांकि 40,200 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर टिकी रही।
 
चीन के बाद पीली धातु के दूसरे सबसे बड़े उपभोक्ता देश भारत में सोने और चांदी पर 10 प्रतिशत आयात शुल्क लगता है, लेकिन यह शुल्क उन दोनों से आयात करने पर नहीं लगता जिनके साथ मुक्त व्यापार समझौता है। दक्षिण कोरिया के साथ भारत का मुक्त व्यापार समझौता है। इन देशों से आयातित आयात शुल्क मुक्त वस्तुओं पर भारत पहले 12.5 प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी लगाता था, लेकिन वस्तु एवं सेवा कर के गत एक जुलाई से लागू होने के बाद यह ड्यूटी जीएसटी में ही समाहित हो गई और व्यापारी इसी बात का लाभ उठाकर वहां से भारी मात्रा में दोनों कीमती धातुओं का आयात कर रहे थे।
 
विदेशी बाजारों में सप्ताहांत पर सोने और चांदी के भाव में तेजी रही। लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर शुक्रवार को 4.5 डॉलर चढ़कर 1,296.5 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोया वायदा तेजी में 1,291.05 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर भी बढ़त के साथ 17.03 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
 
विश्लेषकों के मुताबिक अमेरिकी प्रांत व्योमिंग के जैक्सल होल में आयोजित आर्थिक नीति सम्मेलन  में को फेडरल रिजर्व अध्यक्ष जेनेट येलेन के भाषण से दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर कमजोर हुआ जिससे सोने को मजबूती मिली है। (वार्ता)

Show comments

जरूर पढ़ें

आतंकियों से खतरा, वैष्णो देवी में नवरात्रों पर सुरक्षा प्रबंध चाक चौबंद का दावा

मोहम्मद यूनुस ने तोड़ा शेख हसीना का सपना

रोज 5 घंटे मोबाइल पर बिता रहे भारतीय, मोबाइल का मायाजाल जकड़ रहा जिंदगी

पुलिस कांस्टेबल का अश्लील वीडियो वायरल, महिला के साथ कार में मना रहा था रंगरैलियां

वित्त वर्ष में शेयर मार्केट ने दिया 5 फीसदी रिटर्न, मार्च में कैसी रही बाजार की चाल?

सभी देखें

नवीनतम

ओडिशा में बड़ा रेल हादसा, कटक में पटरी से उतरी कामाख्‍या एक्सप्रेस

पीएम मोदी बोले, RSS भारत की अमर संस्कृति का वट वृक्ष

आयकर विभाग का इंडिगो पर 944 करोड़ का जुर्माना

मन की बात में मोदी बोले, त्योहार विविधता में एकता दर्शाते हैं

LIVE: नागपुर में पीएम मोदी बोले, स्मृति मंदिर संघ सेवा का पवित्र तीर्थ

अगला लेख