सोना 82000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर स्थिर, चांदी में बड़ी गिरावट

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक कारोबारी सोमवार को अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उद्घाटन भाषण का इंतजार करेंगे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 20 जनवरी 2025 (19:37 IST)
Gold stable at Rs 82000 per 10 grams: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत 82,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रही। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक कारोबारी सोमवार को अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उद्घाटन भाषण का इंतजार करेंगे और उसके बाद ही भविष्य के कारोबार के लिए कोई रास्ता चुनेंगे।
 
शुक्रवार को सोना 700 रुपए की तेजी के साथ 82,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर के करीब बंद हुआ था। सोमवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 81,600 रुपए प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा। पिछले साल 31 अक्टूबर को स्थानीय बाजारों में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश: 82,400 रुपए और 82,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था।
 
चांदी 500 रुपए घटी : हालांकि, चांदी की कीमत शुक्रवार को 93,500 रुपए प्रति किलोग्राम के पिछले बंद भाव से 500 रुपए घटकर 93,000 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स सोना वायदा 0.09 प्रतिशत गिरकर 2746.30 डॉलर प्रति औंस रह गया। कोटक सिक्योरिटीज के अनुसार, सोमवार को डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने से पहले कॉमेक्स सोना वायदा 2,750 डॉलर से नीचे कारोबार कर रहा था।
 
ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि हाल ही में उम्मीद से कम अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों ने फेडरल रिजर्व (फेड) द्वारा ब्याज दरों में और कटौती के बारे में अटकलों को हवा दी है, जो आमतौर पर गैर-ब्याज-असर वाली संपत्ति के रूप में सोने की अपील का समर्थन करता है।
 
धातु में गिरावट की संभावना ज्यादा : मिराय एसेट शेयरखान के एसोसिएट उपाध्यक्ष-बुनियादी मुद्रा और जिंस प्रवीण सिंह ने कहा कि धातु में तेजी की बजाय गिरावट की संभावना अधिक है, क्योंकि अमेरिकी अर्थव्यवस्था अच्छा प्रदर्शन कर रही है और अमेरिकी सीपीआई आंकडों में मामूली बदलाव से फेड की मौद्रिक नीति के रुख में कोई फर्क नहीं पड़ेगा। साथ ही, एशियाई बाजार में कॉमेक्स चांदी वायदा 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 31.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
 
राजनीतिक और आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच सुरक्षित निवेश की मांग के कारण जनवरी में अब तक सोने की कीमत में तीन प्रतिशत से अधिक और चांदी की कीमत में सात प्रतिशत की वृद्धि हुई है। (भाषा)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Farmers Protest : क्या बातचीत से मान जाएंगे किसान नेता, 14 फरवरी को केंद्र सरकार का निमंत्रण

Maha Kumbh Mela 2025 : प्रयागराज महाकुंभ में आग, LPG सिलेंडरों में विस्फोट, 18 शिविर खाक, 1 घंटे में पाया गया काबू

Rahul Gandhi को नहीं पता कि इंदिरा और नेहरू ने संविधान के साथ कैसे छेड़छाड़ की : जेपी नड्डा

हमास से फिर नाराज हुए नेतन्याहू, बताया कब तक प्रभावी नहीं होगा सीजफायर?

पीएम मोदी ने सुनाई हाथी बंधु की कहानी, बताया किस तरह गांव वालों को मिला हाथियों से छुटकारा?

सभी देखें

नवीनतम

सैफ अली का हमलावर बस स्टॉप पर सोया, कपड़े बदले, शरीफुल से विजय दास बना, कहानी पूरी फिल्मी है

सूटकेस नहीं यह स्कूटर है, वजन 19, 120kg का व्यक्ति कर सकता है सफर, टॉप स्पीड 24 KM, जानिए क्या है कीमत

हिन्दू प्रेमिका से शादी करने के लिए सद्दाम बना शिवशंकर

Delhi Assembly Election 2025 : जूते, साड़ी, पैसे के बाद कुर्सी, दिल्ली चुनाव में AAP vs BJP, केजरीवाल की चुनाव आयोग में शिकायत

Atul Subhash के 4 साल के बेटे को Supreme Court ने बुलाया, VC पर सुनी उसकी बातें, दादी को नहीं मिली कस्टडी

अगला लेख