dipawali

सोना 82000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर स्थिर, चांदी में बड़ी गिरावट

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक कारोबारी सोमवार को अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उद्घाटन भाषण का इंतजार करेंगे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 20 जनवरी 2025 (19:37 IST)
Gold stable at Rs 82000 per 10 grams: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत 82,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रही। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक कारोबारी सोमवार को अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उद्घाटन भाषण का इंतजार करेंगे और उसके बाद ही भविष्य के कारोबार के लिए कोई रास्ता चुनेंगे।
 
शुक्रवार को सोना 700 रुपए की तेजी के साथ 82,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर के करीब बंद हुआ था। सोमवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 81,600 रुपए प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा। पिछले साल 31 अक्टूबर को स्थानीय बाजारों में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश: 82,400 रुपए और 82,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था।
 
चांदी 500 रुपए घटी : हालांकि, चांदी की कीमत शुक्रवार को 93,500 रुपए प्रति किलोग्राम के पिछले बंद भाव से 500 रुपए घटकर 93,000 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स सोना वायदा 0.09 प्रतिशत गिरकर 2746.30 डॉलर प्रति औंस रह गया। कोटक सिक्योरिटीज के अनुसार, सोमवार को डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने से पहले कॉमेक्स सोना वायदा 2,750 डॉलर से नीचे कारोबार कर रहा था।
 
ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि हाल ही में उम्मीद से कम अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों ने फेडरल रिजर्व (फेड) द्वारा ब्याज दरों में और कटौती के बारे में अटकलों को हवा दी है, जो आमतौर पर गैर-ब्याज-असर वाली संपत्ति के रूप में सोने की अपील का समर्थन करता है।
 
धातु में गिरावट की संभावना ज्यादा : मिराय एसेट शेयरखान के एसोसिएट उपाध्यक्ष-बुनियादी मुद्रा और जिंस प्रवीण सिंह ने कहा कि धातु में तेजी की बजाय गिरावट की संभावना अधिक है, क्योंकि अमेरिकी अर्थव्यवस्था अच्छा प्रदर्शन कर रही है और अमेरिकी सीपीआई आंकडों में मामूली बदलाव से फेड की मौद्रिक नीति के रुख में कोई फर्क नहीं पड़ेगा। साथ ही, एशियाई बाजार में कॉमेक्स चांदी वायदा 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 31.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
 
राजनीतिक और आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच सुरक्षित निवेश की मांग के कारण जनवरी में अब तक सोने की कीमत में तीन प्रतिशत से अधिक और चांदी की कीमत में सात प्रतिशत की वृद्धि हुई है। (भाषा)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Diwali पर अयोध्या में बना विश्व रिकॉर्ड, 26 लाख से अधिक दीयों से जगमगाए सरयू के घाट

Indore : किन्‍नर मामले में पुलिस ने तेज की कार्रवाई, 3 मुख्य आरोपियों पर 30 हजार का इनाम घोषित

प्रज्ञा ठाकुर का विवादित बयान, बेटी कहना न माने तो उसकी टांगें तोड़ दो...

खुला बांके बिहारी मंदिर का खजाना, योगी सरकार से अखिलेश बोले- मंदिरों के खजाने तो छोड़ दे

ओवैसी की AIMIM ने बिहार में उतारे 25 उम्मीदवार, किसे कहां से मिला टिकट

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: दिवाली के बाद दिल्ली की हवा बेहद खराब, कितना है AQI?

weather update : तमिलनाडु में साइक्लोन अलर्ट, इन राज्यों IMD ने दी भारी बारिश की चेतावनी

उत्तर कोरिया के किम जोंग उन को है नए दोस्तों की तलाश?

हंगरी में नहीं मिलेंगे ट्रंप और पुतिन, विदेश मंत्रियों की बातचीत में फैसला

साने ताकाइची बनीं जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री, PM मोदी ने दी बधाई

अगला लेख