बाबा को नहीं मिल रही वीआईपी सुविधा

Webdunia
रविवार, 27 अगस्त 2017 (00:32 IST)
चंडीगढ़। स्वयंभू बाबा गुरमीत राम रहीम वर्ष 2002 के बलात्कार मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद रोहतक में सुनारिया जेल की ‘अप्रूवल सेल’ में बंद है और अब वह कैदी नंबर 1997 बन गया है। जेल अधिकारियों के अनुसार, जेल की इकलौती अप्रूवल सेल में 12 कैदियों को रखने की क्षमता है लेकिन डेरा प्रमुख को कोठरी में अकेले रखा गया है।
 
उन्होंने बताया कि अब कैदी नंबर 1997 बना डेरा प्रमुख ने आधी रात तक कोठरी के भीतर टहलते हुए पहली रात बिताई। पंचकूला से कल यहां पहुंचने पर गुरमीत ने बेचैनी महसूस होने की शिकायत की लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें चिकित्सा जांच में स्वस्थ पाया।
 
जेल अधिकारियों ने कहा कि आधी रात तक उसने कोठरी में टहलकर समय गुजारा। उन्होंने बताया कि उसे रात के भोजन में एक कटोरी दाल, दो रोटी और मिक्स अचार दिया गया। इस बीच हरियाणा के डीजीपी (जेल) केपी सिंह ने आज कहा कि डेरा प्रमुख को कोई विशेष सुविधा नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि डेरा प्रमुख की बैरक के पास उसकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए चार अधिकारी ड्यूटी पर हैं। 
 
डीजीपी ने कहा कि उसे कोई विशेष सुविधा नहीं दी जा रही है। उसके साथ अन्य सामान्य कैदी की तरह बर्ताव किया जा रहा है। एक सामान्य कैदी जमीन पर सोता है और वह भी ऐसा ही कर रहा है। बहरहाल, अधिकारी ने यह स्वीकार किया कि एक हाई प्रोफाइल कैदी को जेल के भीतर सुरक्षित रखना एक चुनौती है लेकिन उन्होंने कहा कि परेशानी से बचने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि हमने डेरा प्रमुख को जेल के भीतर सुरक्षित रखने के लिए सभी बंदोबस्त किए हैं। उनका अन्य कैदियों से कोई संपर्क नहीं है। (भाषा)  

कंगना रनौत के वे बयान, जिन्होंने बढ़ाई BJP की परेशानी

Paracetamol सहित 53 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल, CDSCO की ताजी मासिक ड्रग अलर्ट

क्‍या मेलोनी और एलन मस्‍क बन रहे हैं पॉवर कपल, ‘मेलोडी’ की भी खूब हुई थी चर्चा

कंगना के किसानों वाले बयान पर राहुल ने मोदी से पूछा, आप फिर से बदमाशी तो नहीं कर रहे

वर्क लोड ऑफिस में बढ़ा रहा cardiac arrest, क्‍या है Smoke Break जो युवाओं में बांट रहा Diabetes और Blood pressure

Uttarakhand: चमोली जिले के कुलसारी गांव से शुरू हुई बुग्याल संरक्षण की मुहिम

भोपाल में 48 घंटे से लापता मासूम बच्ची का शव बरामद, पुलिस के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा

live : मानहानि मामले में संजय राउत दोषी, 15 दिन की सजा

अमेरिका में बीएपीएस हिन्दू मंदिर में बदमाशों ने हिन्दुओं वापस जाओ के लिखे नारे

हरियाणा चुनाव: युवा पहलवानों को क्या है विनेश फोगाट से उम्मीद?

अगला लेख