होंडा करेगी 800 करोड़ रुपए का निवेश

Webdunia
मंगलवार, 10 अप्रैल 2018 (19:09 IST)
नई दिल्‍ली। दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की दूसरी बड़ी कंपनी होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया ने बढ़ती मांग की पूर्ति के लिए क्षमता विस्तार और वर्ष 2020 से भारत स्टेज छह मानक लागू किए जाने के मद्देनजर प्रौद्योगिकी उन्नयन पर 800 करोड़ रुपए निवेश करने की घोषणा की है।


कंपनी के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मिनोरू कातो ने मंगलवार को कहा कि भारत होंडा के विश्वस्तरीय दोपहिया कारोबार में योगदान की दृष्टि से प्राथमिकता सूची में है और वर्ष 2017-18 में रिकॉर्ड बिक्री चालू वित्त वर्ष में भी बनाए रखने की रणनीति बनाई गई है।

वर्ष 2020 में बीएस छह मानक लागू से होने वाले सबसे बड़े बदलाव की तैयारी में पूरी तरह से कंपनी लगी हुई है। उपभोक्ताओं की मांग को पूरा करने के लिए इस साल तकरीबन 800 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2018-19के लिए होंडा ने लगातर तीसरे साल दोहरे अंकों की वृद्धि का लक्ष्य तय किया है। अभी कंपनी की उत्पादन क्षमता 64 लाख वाहन वार्षिक है, लेकिन बढ़ती मांग के मद्देनजर सभी वर्तमान संयंत्रों का उन्नयन किया जाएगा और क्षमता को बढ़ाकर 67 लाख वाहन करने की योजना बनाई गई है।

चालू वित्त वर्ष में एक ब्रांड न्यू मॉडल लॉच किए जाने के साथ ही 18 मौजूदा मॉडलों को अपग्रेड किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 'मेक फॉर इण्डिया' से 'डिलीवर टू इण्डिया' तक के दृष्टिकोण को पूरा करने करने के लिए नेटवर्क विस्तार किया जाएगा और दूरदराज के इलाकों पर ध्यान केन्द्रित करते हुए टच प्वाइंटों की संख्या बढ़ाकर छह हजार किया जाएगा।

पुराने दोपहिया का कारोबार करने वाली इकाई बेस्ट डील के नेटवर्क की संख्या भी बढ़ाई जा रही जो अभी 200 है और चालू वित्त वर्ष में इसकी संख्या 250 की जाएगी। दोपहिया वाहनों की रीप्लेसमेन्ट अवधि 5-7 साल से कम होकर 3-5 साल हो गई है। ऐसे में होंडा के मौजूदा 3.6 करोड़ उपभोक्ताओं का सशक्त आधार विकास के नए अवसरों को प्रोत्साहित करेगा।

उपभोक्ताओं को संतोषजनक सेवाएं उपलब्ध कराने के प्रयास में कंपनी इस वर्ष एक अनूठे लॉयल्टी प्रोग्राम- होंडा जॉय क्लब की शुरुआत करेगी। कंपनी के विक्रय एवं विपणन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष यादविंदर सिंह गुलेरिया ने वर्ष 2017-18 में होंडा के प्रदर्शन का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी कंपनी दुनिया की एकमात्र दोपहिया कंपनी है, जो अभूतपूर्व गति से बढ़ रही है।

पिछले वित्त वर्ष में 10 लाख से ज़्यादा नए उपभोक्ता जोड़े गए हैं। घरेलू एवं निर्यात बाज़ार में बढ़ती मांग के बल पर होंडा की बिक्री 22 फीसदी से अधिक बढ़कर 6,123,886 इकाई पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि होंडा मोटरसाइकल बाजार में अग्रणी होने के साथ ही स्कूटर बाजार में भी अव्वल है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

EC से सवाल, 190 सीटों का वोटिंग पर्सेंट आने में इतना समय क्यों लगा?

KCR पर चुनाव आयोग का एक्शन, 48 घंटे तक प्रचार पर लगाया बैन, कांग्रेस के खिलाफ की थी टिप्पणी

उज्जैन के दंडी आश्रम में आचार्य और सेवादार ने 19 बच्चों से किया यौन कुकर्म, FIR दर्ज

2500 वीडियो क्लिप, 17 साल पुराना ड्राइवर, कर्नाटक के इस कांड को क्‍यों कहा जा रहा भारत का सबसे बड़ा sex scandal?

प्रज्वल रेवन्ना sex scandal को लेकर राहुल ने बोला पीएम मोदी पर तीखा हमला

19 साल बाद संजय निरुपम की घर वापसी, शिंदे की शिवसेना में होंगे शामिल

Lok Sabha Elections 2024 : बनासकांठा में बोले PM मोदी, कांग्रेस लिखकर दे धर्म के आधार पर नहीं देगी आरक्षण

KCR पर चुनाव आयोग का एक्शन, 48 घंटे तक प्रचार पर लगाया बैन, कांग्रेस के खिलाफ की थी टिप्पणी

UP : राजगुरु, बिस्मिल, भगत सिंह, देश के शहीदों से मुख्तार की तुलना, अफजाल अंसारी का वीडियो वायरल

Supreme Court Updates : सुप्रीम कोर्ट के जज जब सुनाने लगे अपना दर्द - संडे-मंडे तो छोड़िए त्योहारों पर भी चैन नहीं

अगला लेख