Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑनर 7 मोबाइल फोन, गजब की हैं विशेषताएं...

Advertiesment
हमें फॉलो करें ऑनर 7 मोबाइल फोन, गजब की हैं विशेषताएं...
, बुधवार, 17 जनवरी 2018 (20:03 IST)
नई दिल्ली। हुवावेई के ऑनलाइन स्मार्टफोन ब्रांड ऑनर ने बुधवार को भारतीय बाजार में क्वाड कैमरा स्मार्टफोन ऑनर 7 लाइट लांच करने की घोषणा की है। यह स्मार्टफोन सिर्फ ऑनलाइन मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट पर 21 जनवरी की मध्यरात्रि से उपलब्ध होगा।
 
 
कंपनी ने बुधववार को यहां बताया कि 5.65 इंच स्क्रीन वाला यह स्मार्टफोन एंड्रायड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम और किरिन 659 ऑक्टा कोर प्रोसेसर आधारित है। 32 जीबी वाले स्मार्टफोन का मूल्य 10,999 रुपए और 64 जीबी का 14,999 रुपए है। 
 
इसमें डुअल फ्रंट कैमरा है, जिसमें एक 13 एमपी और दूसरा दो एमपी का है। रियर कैमरा 13 एमपी का है। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी है, जो 86 घंटे ऑफ लाइन संगीत सुनने और 13 घंटे ऑफ लाइन वीडियो देखने के लिए सक्षम है।
 
कंपनी ने कहा कि यह स्मार्टफोन सिर्फ ऑनलाइन मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट पर 21 जनवरी की मध्यरात्रि से उपलब्ध होगा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विराट कोहली ने हार का ठीकरा बल्लेबाजों के सिर फोड़ा