भारत के 3 ऑफलाइन व 3 ऑनलाइन बदनाम बाजारों की सूची में, चीन के 7

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 30 जनवरी 2024 (18:24 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधियों की 'बदनाम' बाजारों की मंगलवार को जारी सूची में नई दिल्ली सहित 3 शहरों के 3 भारतीय बाजार और 3 ऑनलाइन (online) बाजार शामिल हैं। इस सूची में चीन (China) 7 बाजारों के साथ पहले स्थान पर बना हुआ है। अमेरिका की 2023 बदनाम बाजार सूची में 33 बाजारों और 39 ऑनलाइन बाजारों को चिह्नित किया गया है। इनके बारे में बताया गया है कि ये बड़े पैमाने पर ट्रेडमार्क जालसाजी या कॉपीराइट चोरी में संलग्न हैं या उन्हें बढ़ावा देते हैं।
 
ये हैं 3 भारतीय बाजार : ये 3 भारतीय बाजार हैं- मुंबई में हीरा-पन्ना, नई दिल्ली में करोलबाग का टैंक रोड और बेंगलुरु में सदर पटरप्पा रोड मार्केट। इस सूची में शामिल हुए ऑनलाइन भारतीय बाजारों में इंडियामार्ट, वेगामूवीज और डब्ल्यूएचएमसीएस स्मार्टर्स हैं। अमेरिका की व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन ताई ने कहा कि नकली और जालसाजी वाली वस्तुओं का कारोबार श्रमिकों, उपभोक्ताओं और छोटे व्यवसायों को नुकसान पहुंचाता है और अंतत: अमेरिकी अर्थव्यवस्था को इससे नुकसान होता है।
 
बदनाम बाजार सूची इसलिए भी महत्वपूर्ण : उन्होंने कहा कि इस वर्ष की बदनाम बाजार सूची इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह नकली वस्तुओं के संभावित खतरों को रेखांकित करती है और क्यों इन वस्तुओं के व्यापार से निपटने के लिए मजबूत प्रवर्तन हमारी अर्थव्यवस्था को मध्य से ऊपर और नीचे से ऊपर तक बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण है।
 
चीन के 7 बदनाम बाजार शामिल : बड़े पैमाने पर ट्रेडमार्क जालसाजी या कॉपीराइट चोरी में शामिल : सूची के अनुसार चिह्नित 33 बाजारों और 39 ऑनलाइन बाजारों के बारे में बताया गया है कि वे बड़े पैमाने पर ट्रेडमार्क जालसाजी या कॉपीराइट चोरी में शामिल हैं या उसे बढ़ावा देते हैं। इसमें चीन के ई-कॉमर्स और सोशल कॉमर्स बाजारों ताओबाओ, वीचैट, डीएचगेट और पिनडुओडुओ के साथ-साथ क्लाउड स्टोरेज सेवा बाइडू वांगपैन को रखा है। अन्य सूचीबद्ध बाजारों में चीन के 7 बाजार शामिल हैं, जो नकली सामानों के निर्माण, वितरण और बिक्री के लिए कुख्यात हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar और PAN को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला

मिनटों में 500 साल की कैलकुलेशन,130 करोड़ की लागत, बाढ़, सूखा, तूफान की सटीक जानकारी, 3 परम रुद्र सुपरकंप्यूटर राष्ट्र को समर्पित

Cold Play बैंड से लेकर Diljit Dosanjh शो तक क्‍यों लाखों में बिक रहे लाइव कंसर्ट के टिकट?

क्या शेयर बाजार है Overbought, आ सकता है बड़ा करेक्शन?

योगी मॉडल को लेकर हिमाचल कांग्रेस में क्लेश, सुक्खू सरकार की सफाई, मंत्री विक्रमादित्य को हाईकमान की फटकार

सभी देखें

नवीनतम

केंद्र सरकार का श्रमिकों को तोहफा, न्यूनतम मजदूरी में होगी बढ़ोतरी, 1 अक्‍टूबर से लागू होगा नया वेतन

धर्म और रिलीजन में फर्क करने की मांग करने वाले अभ्यावेदन पर फैसला करे केंद्र सरकार : उच्च न्यायालय

24 संसदीय समितियों का गठन, राहुल गांधी, कंगना रनौत और रामगोपाल यादव को मिली ये जिम्मेदारी

Bank Fraud : हरियाणा में एक और कांग्रेस MLA पर गिरी ED की गाज, बेटे समेत अन्य लोगों की 44 करोड़ से ज्‍यादा की संपत्ति जब्त

Aadhaar और PAN को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला

अगला लेख