मुंबई। दुनियाभर की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के टूटने के बावजूद वैश्विक व्यापार युद्ध की आशंकाओं के दबाव में भारतीय मुद्रा गुरुवार को लगातार सातवें दिन गिरावट में रहते हुए पहली बार 72 रुपए प्रति डॉलर के निचले स्तर के पार पहुंची।
भारतीय मुद्रा में बुधवार को 21 पैसे की गिरावट में 71.78 रुपए प्रति डॉलर पर रही थी। गत छह दिनों में भारतीय मुद्रा 168 पैसे कमजोर हुई है। घरेलू शेयर बाजार में रही तेजी के दम पर रुपए की शुरुआत 11 पैसे की तेजी के साथ 71.67 रुपए प्रति डॉलर से हुई।
अपराह्न में यह लुढ़कती हुई पहली बार 72 रुपए प्रति डॉलर के आंकड़े के नीचे 72.12 रुपए प्रति डॉलर के अब तक के निचले स्तर पर आ गई। कारोबारियों का कहना है कि अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ को लेकर छिड़ी जंग से भारतीय मुद्रा पर दबाव बना हुआ है। (वार्ता)