Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अर्द्धकुंभ से पहले इलाहाबाद और बेंगलुरु के बीच इंडिगो की विमान सेवा

हमें फॉलो करें अर्द्धकुंभ से पहले इलाहाबाद और बेंगलुरु के बीच इंडिगो की विमान सेवा
, सोमवार, 24 सितम्बर 2018 (19:09 IST)
नई दिल्ली। किफायती विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने प्रयाग में अगले साल के आरंभ में होने वाले अर्द्धकुंभ से पहले इलाहाबाद और बेंगलुरु के बीच सेवा शुरू करने की घोषणा की है।
 
 
कंपनी ने सोमवार को बताया कि वह 15 नवंबर से इलाहाबाद और बेंगलुरु के बीच सेवा शुरू कर रही है। मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के सभी 6 दिन इस मार्ग पर उड़ान उपलब्ध होगी। आरंभिक किराया 3,620 रुपए रखा गया है। इस मार्ग का आवंटन क्षेत्रीय संपर्क योजना 'उड़ान' के दूसरे चरण में उसे किया गया था।
 
उत्तरप्रदेश में यह इंडिगो का चौथा गंतव्य होगा। इससे पहले वह लखनऊ, वाराणसी और गोरखपुर से उड़ानें शुरू कर चुकी है। कंपनी के मुख्य रणनीतिक अधिकारी विलियम बोल्टर ने बताया कि इलाहाबाद उसके नेटवर्क में शामिल होने वाला 60वां गंतव्य होगा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Pitru Paksha 2018 : सिर्फ चौदह दिनों का है पितृ पक्ष, श्रद्धापूर्वक श्राद्ध से वर्षभर प्रसन्न रहेंगे पितर, ऐसे करें श्राद्ध