थोक मुद्रास्फीति जुलाई महीने में तेजी से बढ़कर 1.88 प्रतिशत हुई

Webdunia
सोमवार, 14 अगस्त 2017 (15:56 IST)
नई दिल्ली। माल एवं सेवाकर (जीएसटी) लागू होने के पहले महीने में कुछ जिंसों के दाम बढ़ने से थोक मुद्रास्फीति जुलाई में उछलकर 1.88 प्रतिशत पर पहुंच गई। थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति जून 2017 में 0.90 प्रतिशत थी, वहीं जुलाई 2016 में यह 0.63 प्रतिशत थी।
 
यहां सोमवार को जारी सरकारी आंकड़े के अनुसार खाद्य वस्तुओं की कीमत जुलाई में सालाना आधार पर 2.15 प्रतिशत बढ़ी, वहीं जून में कीमत में 3.47 प्रतिशत की गिरावट आई थी।
 
सब्जियों की कीमत में जुलाई महीने में 21.95 प्रतिशत का उछाल आया जबकि जून में इसमें 21.16 प्रतिशत की गिरावट आई थी, हालांकि विनिर्मित वस्तुओं की महंगाई दर जुलाई में घटकर 2.18 प्रतिशत रही, जो जून में 2.27 प्रतिशत थी।
 
ईंधन और बिजली खंड में मुद्रास्फीति आलोच्य महीने में कम होकर 4.37 प्रतिशत हो गई, जो पिछले महीने में 5.28 प्रतिशत थी। सब्जी के अलावा अंडा, मांस और मछली समेत खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर आलोच्य महीने में बढ़कर 3.30 प्रतिशत पहुंच गई। फलों की मुद्रास्फीति 2.71 प्रतिशत अनाज 0.63 प्रतिशत तथा धान की महंगाई दर 3.47 प्रतिशत दर्ज की गई।
 
हालांकि आलू, दाल और प्याज के मूल्यों में क्रमश: 42.45 प्रतिशत, 32.56 प्रतिशत तथा प्याज में 9.50 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इस बीच मई की थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति मामूली रूप से बढ़कर 2.26 प्रतिशत हो गई जबकि पूर्व में इसके 2.17 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया था। देश में जीएसटी 1 जुलाई से लागू किया गया। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : साइकल चालक की दुर्घटना में मौत, बीमा कंपनी ने परिजन से मांगा ड्राइविंग लाइसेंस, उपभोक्ता आयोग ने सुनाया यह फैसला

कौन हैं AIADMK के पलानीस्वामी, जिन पर भाजपा ने भरोसा दिखाया?

पराली ने घोला इंदौर की हवा में जहर, घरों तक आया काला कचरा, IIT Indore ने किया था अलर्ट, क्‍यों नहीं हो रही कार्रवाई?

पिछड़ी जातियों को लेकर आंध्र के CM चंद्रबाबू नायडू ने किया यह वादा

ट्रंप टैरिफ पर भारत को बड़ी राहत, 9 जुलाई तक नहीं लगेगा अतिरिक्त शुल्क

सभी देखें

नवीनतम

वेबदुनिया के पत्रकार कृति शर्मा और मोनिका पाण्डेय को मिला स्टेट प्रेस क्लब मप्र द्वारा सप्तऋषि पत्रकारिता सम्मान

देश का सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म डेस्टिनेशन बनने की राह पर उत्तराखंड : पुष्कर सिंह धामी

ट्रंप टैरिफ के जाल में उलझे शेयर बाजार, इंडेक्स ने लॉस कवर किया, निवेशकों का क्या?

नेशनल हेराल्ड मामले में ED का बड़ा एक्शन, कब्जे में ली जाएगी 661 करोड़ की संपत्ति, बिल्डिंगों पर चिपकाए नोटिस

CEC ज्ञानेश कुमार ने कहा, ईवीएम पूरी तरह सुरक्षित

अगला लेख