Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

खाद्य तेल में नरमी, दाल में राहत की बौछार, पेट्रोल में लगी आग

हमें फॉलो करें खाद्य तेल में नरमी, दाल में राहत की बौछार, पेट्रोल में लगी आग
, मंगलवार, 1 जून 2021 (15:35 IST)
नई दिल्ली। कोरोना काल में एक ओर लोग आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे हैं तो दूसरी तरफ महामारी का संकट भी दिखाई दे रहा है। इन मुश्‍किल हालात में लोगों की दुकानें और दफ्तर बंद हैं। करोड़ों लोग बेरोजगारी के संकट से गुजर रहे हैं। इस कठिन समय में मई के महीनों में लोगों को महंगाई में कुछ राहत मिलती दिखी। हालांकि पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों ने लोगों की परेशानी बढ़ाने में कोई कौर कसर नहीं छोड़ी।
 
पेट्रोल डीजल में लगी आग : कोरोना काल में लगातार बढ़ रही पेट्रोल डीजल की कीमतों ने देशवासियों को हैरान कर दिया है। मई के बाद से देश में 17 बार दोनों उत्पादों के दाम बढ़े हैं, 12 दिन कीमतें स्थिर रहीं। इस दौरान पेट्रोल की कीमतों में 4.09 रुपए प्रति लीटर का इजाफा हुआ जबकि डीजल की कीमतों में 4.65 रुपए प्रति लीटर का इजाफा हुआ। मुंबई, ठाणे, श्रीगंगानगर, इंदौर, भोपाल समेत देश के कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपए के पार पहुंच गया।
 
webdunia
खाद्य तेलों में राहत : सरकार द्वारा 8 जून से सरसों में आयातित सस्ते तेल की मिलावट (ब्लेंडिंग) पर रोक लगाने के फैसले तथा भारत में आयात शुल्क कम किए जाने की अफवाहों के झूठा निकलने से विदेशों में खाद्य तेलों के दाम टूट गए। इसकी वजह से देश भर में बीते सप्ताह सभी प्रमुख तेल तिलहनों के भाव नरमी रही।
 
मई के आखिरी दिन स्थानीय बाजार में आवक कम रहने से सरसों तेल 147 रुपए प्रति क्विंटल महंगा हुआ। मूंगफली तेल, सूरजमुखी तेल, पाम ऑयल और सोया तेल के भावों में कोई बदलाव नहीं हुआ। वनस्पति की ग्राहकी कम रहने से यह 72 रुपए प्रति क्विंटल सस्ता हो गया।
 
खेरची व्यापारी रितेश पोरवाल ने बताया कि मई में सोयाबीन तेल 155 रुपए प्रति लीटर बिक गया। हालांकि रिटेल में इसके दाम माह के अंत तक 150 रुपए पर आए। सरसों तेल की बात करें तो यह अभी 160 से 165 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। जनवरी में यह 120 रुपए प्रति लीटर मिल रहा था।
 
क्या रहा दाल का हाल : मई का आखिरी सप्ताह दाल-दलहन के लिए राहत भरी खबर लेकर आया। पिछले एक सप्ताह के दौरान अरहर दाल तथा मूंग दाल 100—100 रुपए और चना दाल 50 रुपए प्रति क्विंटल सस्ती हुई। उड़द दाल और मसूर दाल के भाव स्थिर रहे जबकि चना 50 रुपए प्रति क्विंटल टूट गया।
 
चना 4,550-4,650, दाल चना 5,650-5,750, मसूर काली 6,900-7,100, मूंग दाल 9000-9250, उड़द दाल 9,500-9,800, अरहर दाल  8,700-9,050 रुपए प्रति क्विंटल रही।
 
पोरवाल ने बताया कि रिटेल में चना दाल बोल्ड 75 से 80 रुपए बिक रही है। तुअर दाल 110 से 115 रुपए प्रति किलो बिक रही है। मूंग छिलका 105, मूंग मोगर 110 रुपए प्रति किलो है।
 
अनाज : गेहूं की ग्राहकी उतरने से इसके दाम 10 रुपए प्रति क्विंटल तक फिसल गए। चावल के भाव में स्थायित्व दिखाई दिया। गेहूं दड़ा 1890-1910 रुपए और चावल 2550-2650 रुपए प्रति क्विंटल पर रहा।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जामिया: स्टूडेंट फेडरेशन पर ट्विटर का एक्शन