ब्याज दर में बड़ी कटौती अपेक्षि​त थी : उद्योग जगत

Webdunia
बुधवार, 2 अगस्त 2017 (21:29 IST)
नई दिल्ली। भारतीय उद्योग जगत ने आज कहा कि मौजूदा परिदृश्य में उसे भारतीय रिजर्व बैंक से नीतिगत ब्याज दर में बड़ी कटौती की अपेक्षा थी ताकि निवेश व वृद्धि को बल दिया जा सके।
 
हालांकि प्रमुख बैंकर दीपक पारेख ने कहा है कि केंद्रीय बैंक द्वारा अपनी नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती किया जाना अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा कदम है।
 
केंद्रीय बैंक की तीसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति पर टिप्पणी करते हुए उद्योग मंडल सीआईआई ने एक बयान में कहा है, ‘...यह कहते हुए सीआईआई का मानना है कि ब्याज दर में बड़ी कटौती बाजार की वास्तविकताओं के अधिक अनुकूल होती।’ 
 
उद्योग मंडल फिक्की ने भी कमोबेश यही राय व्यक्त की है। फिक्की ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है, ‘​कमजोर निजी निवेश चक्र को देखते हुए मौजूदा माहौल में 0.50 प्रतिशत की बड़ी कटौती अपेक्षित थी।’ फिक्की का मानना है कि नीतिगत ब्याज दर में कटौती से निवेश धारणा को बल मिलेगा।
 
उद्योग मंडल एसोचैम ने कहा है कि इस कदम से ऐसे समय में वृद्धि को बल मिलेगा जबकि निजी निवेश मंद है। पीएचडीसीसीआई का मानना है कि नीतिगत ब्याज दर में कटौती से न केवल कारोबार लागत घटेगी बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में निर्यातकों की प्रतिस्पर्धी क्षमता मजबूत होगी। 
 
उल्लेखनीय है कि सरकार, उद्योग और बाजार की उम्मीदों के अनुरूप कदम उठाते हुए रिजर्व बैंक ने आज नीतिगत दर रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर उसे 6 प्रतिशत कर दिया। केन्द्रीय बैंक ने कहा है कि मुद्रास्फीति का जोखिम पहले से कम हुआ है। रेपो दर में कटौती के उसके कदम से आवास, वाहन और कंपनियों को दिए जाने वाले कर्ज के सस्ता होने की उम्मीद है। 
 
जे के पेपर के वायस चेयरमैन हर्षपति सिंघानिया ने केंद्रीय बैंक के फैसले को बहुत छोटा बताया है। हालांकि उन्होंने कहा कि 0.25 प्रतिशत की कटौती से उपभोक्ताओं की धारणा मजबूत होगी।’ मोतीलाल ओसवाल फिनांशल सर्विसेज के चेयरमैन मोतीलाल ओसवाल ने रिजर्व बैंक के कदम को ‘कॉपीबुक’ फैसला बताया। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाया 25 प्रतिशत टैरिफ, क्या बोली मोदी सरकार

RBI क्यों खरीद रहा भर-भर कर सोना, क्या देश में आने वाला है संकट, जानिए सच

प्रेमानंदजी का जवाब सुन देश की महिलाएं भड़क गईं, आखिर क्या है पूरा मामला

22 दिनों तक जवानों ने ड्रोन से भेजा खाना खाया, कैसे किया आतंकियों का काम तमाम, अमित शाह ने बताया पूरा ऑपरेशन

राज्यसभा में किसने ट्रंप को बताया चाचा चौधरी, संसद से कर दी यह मांग

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update : राजस्थान में भारी बारिश का कहर, कई नदियां उफान पर, बांधों के गेट खोले

'हिट एंड रन' केस में असमिया फिल्म अभिनेत्री गिरफ्तार, दुर्घटना में एक युवक की हुई थी मौत

हिन्दू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता, संसद में खूब गरजे अमित शाह

भारत के साथ व्यापार वार्ता से क्‍यों निराश हैं डोनाल्‍ड ट्रंप?

इंदौर में कावड़ियों को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्‍कर, 1 कावड़िए की मौत, 6 घायल

अगला लेख