चुनावी सीजन में रखें सावधानी, निवेश से पहले ध्यान रखें यह पांच बातें...

नृपेंद्र गुप्ता
चुनावी सीजन चल रहा है। पांच राज्यों में आचार संहिता लग चुकी है। सभी राज्यों में अलग-अलग तारीखों को मतदान होगा और 11 दिसंबर तक परिणाम भी आ जाएंगे। इसके कुछ समय बाद लोकसभा चुनावों की तैयारियां शुरू हो जाएगी। चुनावों तक बाजार में सुस्ती छाई रहने की संभावना है। रुपया भी ज्यादा मजबूत होता नजर नहीं आ रहा है। सरकार और आरबीआई के बनते-बिगड़ते संबंध भी लोगों को सतर्क रहने का संदेश दे रही है। ऐसे में निवेशकों को बेहद सावधानी से निवेश करना चाहिए। जानिए निवेशकों को इस समय निवेश के लिए क्या सावधानियां रखनी चाहिए...
 
चुनावी घोषणा पत्र पर रखें नजर : शेयर बाजार में निवेश करने से पहले लोगों को राजनीतिक दलों के चुनावी घोषणा पत्र ध्यान से पढ़ना चाहिए। किसी भी राजनीतिक दल के जीतने पर उन सेक्टरों में उछाल देखा जाता है जिनका जिक्र जीतने वाले के घोषणापत्र में रहता है। इसी तरह उन सेक्टर्स में गिरावट देखी जाती है जिनके बारे में हारने वाले दल ने बड़ी घोषणाएं की होती है। उदाहरण के लिए अगर किसी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि सीमेंट और पॉवर सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए टैक्स कम करने वादा किया। अगर उस पार्टी की सरकार बनी तो सीमेंट और पॉवर सेक्टर में डील करने वाली कंपनियों के शेयरों में उछाल देखा जाएगा। 
 
केवल एक चौथाई रकम निवेश करें : इस समय शेयर बाजार के अस्थिर रहने की संभावना ज्यादा रहती है। चुनाव परिणाम के बाद बाजार तेजी से बढ़ भी सकता है और इसमें भारी गिरावट भी आ सकती है। ऐसे समय बाजार में निवेश करने के लिए रखी गई रकम का एक चौथाई हिस्सा ही निवेश करना चाहिए। टुकड़ों-टुकड़ों में निवेश करना चाहिए। शेष रकम को मार्केट स्टेबल होने पर निवेश करना चाहिए।
 
विशेषज्ञों की सलाह लेने से गुरेज न करें : इस समय बाजार में निवेश करने से पहले आपको विशेषज्ञों की सलाह जरूर लेनी चाहिए। वह आपको बता सकते हैं कि किन सेक्टर्स का भविष्य अच्छा है और कहां निवेश करना आपके लिए नुकसानदायक है। 
 
म्यूचुअल फंड में करें निवेश : शेयर बाजार में सीधे निवेश करने की बजाए आप म्यूचुअल फंड के माध्यम से भी निवेश कर सकते हैं। म्यूचुअल फंड में आप 50 प्रतिशत पैसा निवेश कर सकते हैं। इन कंपनियों का पोर्टफोलियो डाइवर्सीफाइड रहता है और इसके माध्यम से कई स्क्रिप्ट्स में आपका पैसा लगता है। ऐसे में नुकसान की आशंका भी कम रहती है। 
 
FD में भी नहीं होगा नुकसान : एफडी वगैरह में फिलहाल रेट ऑफ इंटरेस्ट कम ही है। आरबीआई की नई पॉलिसी भी आने वाली है। इसके बाद एफडी में निवेश किया जा सकता है। इसमें फिक्स रेट ऑफ इंटरेस्ट मिलता है अत: इसमें नुकसान की कोई आशंका नहीं है। चुनावी वर्ष में यहां भी निवेश किया जा सकता है। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

क्या भारत में बंद हो जाएगा WhatsApp? जानिए मेटा ने हाईकोर्ट में क्या कहा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

कोलकाता हवाई अड्डे को धमकी, 12.55 बजे फट जाएंगे बम

CRPF के डीआईजी को बर्खास्त करने की प्रक्रिया शुरू, यौन उत्पीड़न का है आरोप

CBI ने संदेशखाली में हथियार बरामद किए, NSG की टीम भी पहुंची

अगला लेख