नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने निवेशकों को आगाह करते हुए कहा है कि ऊंचा रिटर्न पाने की चाहत के बीच उन्हें सतर्कता बरतने की जरूरत है।
दास ने रविवार को जमाकर्ता प्रथम: पांच लाख रुपए का गारंटीशुदा समयबद्ध जमा बीमा भुगतान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ऊंचे रिटर्न में जोखिम भी ऊंचा रहता है। उन्होंने जमाकर्ताओं को ऊंची ब्याज दर देने वालों बैंक और वित्तीय संस्थानों से सतर्क रहने की सलाह दी।
उन्होंने कहा कि इसमें जोखिम भी ज्यादा होता है, ऐसे में निवेशकों को ऊंचे रिटर्न पाने की इच्छा के साथ सावधानी बरतने की जरूरत है। रिजर्व बैंक बैंकिंग प्रणाली की मजबूती और जुझारू क्षमता को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।