Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

निवेशकों को भाया इक्विटी म्यूचुअल फंड, 5 गुना निवेश

हमें फॉलो करें निवेशकों को भाया इक्विटी म्यूचुअल फंड, 5 गुना निवेश

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , रविवार, 28 जुलाई 2024 (13:04 IST)
Investors liked equity mutual funds : इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश जून, 2024 में समाप्त तिमाही में 5 गुना होकर 94,151 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। एक साल पहले समान तिमाही में यह आंकड़ा 18,358 करोड़ रुपए था। मजबूत आर्थिक माहौल, सरकार की अनुकूल राजकोषीय नीतियां, निवेशकों का भरोसा और शेयर बाजारों में तेजी के बीच इक्विटी म्यूचुअल फंड को लेकर आकर्षण बढ़ा है।
 
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के अनुसार, जून में उद्योग के प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां (एयूएम) 59 प्रतिशत बढ़कर 27.68 लाख करोड़ रुपए हो गईं, जो एक साल पहले 17.43 लाख करोड़ रुपए थीं। परिसंपत्ति आधार में मजबूत वृद्धि के साथ इक्विटी म्यूचुअल फंड के निवेशकों की संख्या भी बढ़ी है। इस दौरान निवेशक आधार तीन करोड़ बढ़ा है और फोलियो की संख्या बढ़कर 13.3 करोड़ हो गई है।
 
स्टॉक ट्रेडिंग मंच ट्रेडजिनी के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) त्रिवेश डी ने बताया कि इक्विटी फोलियो की संख्या में बढ़ोतरी से पता चलता है कि विभिन्न निवेशक खंडों में भागीदारी व्यापक हो रही है। इसकी वजह वित्तीय जागरूकता तथा निवेश मंचों तक सुगम पहुंच है।
एम्फी के आंकड़ों के अनुसार, इक्विटी आधारित म्यूचुअल फंड योजनाओं में जून, 2024 को समाप्त तिमाही में 94,151 करोड़ रुपए का निवेश हुआ। अप्रैल में इन योजनाओं में 18,917 करोड़ रुपए, मई में 34,697 करोड़ रुपए और जून में 40,537 करोड़ रुपए का निवेश हुआ।
 
इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश जून तिमाही में पांच गुना होकर 94,151 करोड़ रुपए हो गया। यह जून, 2023 को समाप्त तिमाही में 18,358 करोड़ रुपए था। मार्च, 2024 की पिछली तिमाही की तुलना में जून तिमाही में निवेश 32 प्रतिशत अधिक रहा है। मार्च तिमाही में यह आंकड़ा 71,280 करोड़ रुपए रहा था।
आनंद राठी वेल्थ के डिप्टी सीईओ (मुख्य कार्यपालक अधिकारी) फिरोज अजीज ने कहा कि मजबूत वृहद आर्थिक बुनियाद, बजटीय लक्ष्य से अधिक कर संग्रह, कम राजस्व व्यय और अधिक पूंजीगत व्यय जैसी सरकार की अनुकूल राजकोषीय नीतियों की वजह से इक्विटी म्यूचुअल फंड के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

PM मोदी ने बताया, खादी की बिक्री 400 फीसदी वृद्धि, कारोबार पहली बार डेढ़ लाख करोड़ पार