Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पहले ही वर्ष में जियो ने 723 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाया

हमें फॉलो करें पहले ही वर्ष में जियो ने 723 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाया
, शुक्रवार, 27 अप्रैल 2018 (22:42 IST)
मुंबई। कमर्शियल ऑपरेशन के पहले वर्ष में जियो ने 723 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने आज यहां निदेशक मंडल की बैठक के बाद कहा कि इस समय पूरी दुनिया सामाजिक, मोबाइल और डिजिटल क्रांति के दौर से गुजर रही है। मुझे खुशी है कि जियो के आने के बाद भारत इस क्रांति में एक अग्रणी देश बनकर उभरा है।
 
 
उन्होंने कहा कि जियो में काम करने वाले हर व्यक्ति को आज गर्व है कि वो अपने देश की डिजिटल शक्ल को बदलने में मदद कर रहा है और साथ ही देश के नागरिकों को डिजिटली सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभा रहा है। 
 
अंबानी ने कहा कि जियो ने हर भारतीय के हाथ में डेटा की ताकत दी है, जिससे वह अपने सपने पूरे कर सके। साथ ही देश को डिजिटल दुनिया के शिखर पर ले जा सके।
 
प्रतिस्पर्धी बाजार के बावजूद जियो ने बेहतरीन वित्तीय नतीज़े दिखाए हैं, जिससे यह स्पष्ट है कि जियो का बिजनेस मॉडल दमदार है और यह ग्राहकों और सहयोगियों को सबसे ज्यादा वैल्यू देने में समर्थ है। 
 
उन्होंने कहा कि जियो ने लगातार शानदार वित्तीय नतीजे दिखाए हैं और वह भविष्य में भी इस दमदार प्रदर्शन को जारी रखने की ताकत रखता है।
 
कड़े प्रतिस्पर्द्धी माहौल में जियो का शानदार प्रदर्शन
* जियो ने 31 मार्च 2018 तक 18 करोड़ 66 लाख से अधिक ग्राहक जोड़े
* जियो के डिजिटल ऑफरिंग पर ग्राहकों का बढ़ा भरोसा
* चौथी तिमाही में 506 करोड़ जीबी के रिकॉर्ड स्तर पर रही डेटा खपत
* पिछली तिमाही के मुकाबले डेटा की खपत में 17.4% की बढ़ोतरी
* दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ रहा डिजिटल सर्विसेज प्लेटफार्म
* चौथी तिमाही का जियो स्टेंडअलोन शुद्ध लाभ 510 करोड़ रहा
* जियो का स्टेंडअलोन रेवेन्यू पिछली तिमाही के मुकाबले 3.6% बढ़ोतरी के साथ 7,128 करोड़ रुपए रहा
* जियो का स्टेंडअलोन EBITDA पिछली तिमाही के मुकाबले 2.5% बढ़कर 2694 करोड़ रुपए रहा
* EBITDA मार्जिन 37.8% रहा
* चौथी तिमाही में औसत रेवेन्यू प्रति ग्राहक (ARPU)137.1 रुपए प्रतिमाह रहा
* चौथी तिमाही में कुल वॉयस ट्रैफिक 37,218 करोड़ मिनट रहा
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 1.4 अरब डॉलर पर पहुंचा