देश के 200 शहरों में सबसे बड़े ऑनलाइन ग्रोसरी शॉपिंग प्लेटफार्म Jiomart की शुरुआत

Webdunia
मंगलवार, 26 मई 2020 (18:04 IST)
नई दिल्ली। रिलायंस के ऑनलाइन ग्रोसरी शॉपिंग प्लेटफॉर्म जियोमार्ट (Jiomart) ने 200 शहरों से अपनी शुरुआत कर दी है। इसके लिए एक वेबसाइट www.jiomart.com लांच की गई है। इस वेबसाइट से ग्राहक ऑर्डर दे सकेंगे।

जिन 200 शहरों से जियोमार्ट ने शुरुआत की है, उनमें से 90 पहली बार ऑनलाइन ग्रोसरी शॉपिंग करेंगे। इससे पहले इन शहरों में ऑनलाइन ग्रोसरी शॉपिंग की कोई ऑनलाइन व्यवस्था नही थी। जियोमार्ट पहली बार इन शहरों में ऑनलाइन ग्रोसरी शॉपिंग लेकर आया है।
 
अमेजन जहां 110 शहरों में डिलिवरी करता है। बिग बास्केट और फ्लिपकार्ट क्रमश: 30 और 26 शहरों तक ही सीमित हैं, वहीं 200 शहरों में कारोबार की शुरुआत कर जियोमार्ट रिटेल क्षेत्र में एक बड़े खिलाड़ी के रूप में सामने आया है।
 
देश में जो 90 शहर ऑनलाइन ग्रोसरी शॉपिंग के नक्शे पर उभरे हैं, उनमें पंजाब का कपूरथला, मध्यप्रदेश के गुना और सागर, हरियाणा का पलवल, राजस्थान के नोखा और भिवंडी, पश्चिम बंगाल का तामलुक, गुजरात के जूनागढ़ और हिम्मतनगर तथा महाराष्ट्र का बुढ़ाना शामिल हैं।

महाराष्ट्र से ही जियोमार्ट ने सबसे पहले मुंबई के पास तीन जगहों नवी मुंबई, कल्याण और ठाणे में अपनी सेवाओं की शुरुआत की थी। पायलट प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद अब इसे देश के बाकी शहरों के लिए भी खोल दिया गया है। 
जियोमार्ट जल्द ही अपनी सेवाओं का विस्तार करेगा।

इसमें व्हाट्सएप पर ऑर्डर और नजदीक के किराना स्टोर से डिलिवरी शामिल होगी। फेसबुक के साथ डील की घोषणा करते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने देश के 12 करोड़ किसानों और 3 करोड़ किराना दुकान मलिकों को जोड़ने की बात की थी। संगठित रिटेल सेगमेंट में असंगठित किराना स्टोर्स को यह मिश्रण ही जियोमार्ट की विशेषता होगी।
 
अपने लॉन्च के साथ ही जियोमार्ट प्रतिद्वंदियों से सीधे मुकाबले के लिए तैयार है।  जियोमार्ट पर अधिकांश चीजें दूसरी ऐसे ही प्लेटफॉर्म्स से 5 प्रतिशत सस्ती हैं।

ब्रांडेड सामान की कीमतें भी कुछ कम रखी गई हैं। इसके अतिरिक्त लॉकडाउन के चलते जहां कुछ ऑनलाइन ग्रोसरी प्लेटफॉर्म्स में डिलिवरी में 5 से 7 दिनों का समय लगा रही हैं, वहीं जियोमार्ट दो दिन के भीतर डिलिवरी का भी भरोसा देता है।
 
ब्रोकरेज हाउस क्रेडिट सुइस की जियोमार्ट पर जारी रिपोर्ट के मुताबिक जियोमार्ट के आने से पूरे भारत में ग्राहकों को मौजूदा कंपनियों (बिगबैकेट, ग्रोफ़र्स) के बदले एक उपयोगी विकल्प मिलेगा क्योंकि स्टोर में कम ग्राहक आने से ऑनलाइन किराने के ऑर्डर में बढ़ोतरी हुई है।

एक अन्य ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए ने रिलायंस के शेयर को 1753.38 रुपए के लक्ष्य के साथ अपनी 'खरीद' की सलाह को बरकरार रखा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Mahadev क्या है, जिसमें ढेर हुआ पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा

1 घंटे में कैसे मार गिराए आतंकवादी, किसने उठाया ऑपरेशन महादेव पर सवाल

रक्षामंत्री राजनाथ ने संसद में दी जानकारी, पाकिस्तान की गुहार पर रोका गया ऑपरेशन सिंदूर

पहलगाम का बदला, जम्मू कश्मीर के दाचीगाम में 3 आतंकवादी ढेर

अद्भुत संयोग! पीएम मोदी पक्षियों पर बोल रहे थे, तभी मंत्री के कंधे पर आ बैठा पक्षी (वीडियो)

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा, क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्‍डा?

क्यों आती है सुनामी? 21 साल पहले इससे गई थी 2,30,000 लोगों की जान

अलकायदा से जुड़ी 30 साल की शमा परवीन गिरफ्तार, पाकिस्तान से भी है कनेक्शन

PNB का पहली तिमाही का मुनाफा घटकर 1675 करोड़ रुपए रहा, आय बढ़कर 37232 करोड़ हुई

सनातनी विधायक शुक्‍ला को प्रदेश अध्यक्ष खंडेलवाल की फटकार, दाल-बाटी पार्टी में नहीं जाने वाले भी टेंशन में

अगला लेख