सोने में आई 110 रुपए की तेजी, चांदी में रही 500 रुपए की गिरावट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 19 मार्च 2024 (21:55 IST)
Latest gold and silver prices 19 March 2024 : वैश्विक बाजारों (global markets) में मजबूती के रुख के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के सर्राफा बाजार (bullion market) में मंगलवार को सोने (gold) का भाव 110 रुपए की तेजी के साथ 66,250 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। चांदी की कीमत में 500 रुपए की गिरावट आई है।
 
चांदी की कीमत 500 रुपए की गिरावट : एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 66,140 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि चांदी की कीमत 500 रुपए की गिरावट के साथ 76,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। इससे पूर्व यह 77,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

ALSO READ: कमजोर वैश्विक संकेतों से सोना 100 रुपए टूटा, चांदी भी 300 रुपए फिसली
 
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमत (24 कैरेट) 66,250 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा थी, जो पिछले बंद भाव से 110 रुपए की तेजी है।
 
हाजिर सोना 2,159 डॉलर प्रति औंस पर : अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना 2,159 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 3 डॉलर की मजबूती को दर्शाता है। बुधवार को होने वाली सबसे महत्वपूर्ण अमेरिकी फेडरल रिजर्व मौद्रिक नीति बैठक के नतीजे से पहले सोने की कीमतों में एक सीमित दायरे में कारोबार हुआ।
 
गांधी ने कहा कि बैठक इस बारे में संकेत दे सकती है कि इस साल ब्याज दरों में कब कटौती होने की संभावना है, हालांकि चांदी गिरावट के साथ 24.91 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। पिछले कारोबारी सत्र में यह 25.11 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

राहुल का मोदी को जवाब, PM के यहां टेम्पो भरकर पैसा भेजते हैं अंबानी-अडानी, जारी किया वीडियो

कांग्रेस की मुश्किल बढ़ाने वाले ओवरसीज Congress के अध्यक्ष सैम पित्रोदा का इस्तीफा

क्या केजरीवाल को मिलेगी जमानत? SC 10 मई को पारित करेगा आदेश

ये लड़की बीच सड़क पर सुअर को देने लगी CPR, लोग आंखें फाड़कर देखने लगे

वक्त बदल रहा है, दोस्त दोस्त ना रहा, PM मोदी के लिए मल्लिकार्जुन खरगे ने क्यों दिया ऐसा बयान

वाराणसी में पप्पू चायवाले हो सकते हैं मोदी के प्रस्तावक, पप्पू की अड़ी पर 3 बार पी थी PM ने चाय

Lok Sabha Elections 2024 : गाजीपुर में सियासी सरगर्मी तेज, अफजाल अंसारी की छोटी बेटी नूरिया भी प्रचार में उतरी

राहुल का मोदी को जवाब, PM के यहां टेम्पो भरकर पैसा भेजते हैं अंबानी-अडानी, जारी किया वीडियो

Ghaziabad : पैसे के खातिर कलयुगी बेटे ने मां और भाई को मौत के घाट उतारा

दोस्‍त के साथ मिलकर किया गैंग रेप, फिर हथेली और उंगलियां काटी, वजह जानकर रूह कांप जाएगी

अगला लेख