Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सेंसेक्स में भारी गिरावट, निफ्टी का भी बुरा हाल, जानिए क्यों क्रेश हुआ शेयर बाजार

प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव

हमें फॉलो करें सेंसेक्स में भारी गिरावट, निफ्टी का भी बुरा हाल, जानिए क्यों क्रेश हुआ शेयर बाजार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024 (11:07 IST)
stock market crash : धातु शेयरों में भारी बिकवाली, कमजोर वैश्विक कारकों और विदेशी कोषों की निकासी के चलते शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में भारी गिरावट हुई। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 928 अंक गिरकर 80,326 पर आ गया। एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 290 अंक गिरकर 24,258 पर कारोबार कर रहा था।
 
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव : सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंडसइंड बैंक, ऐक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टूब्रो, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और रिलायंस इंडस्ट्रीज में सबसे ज्यादा गिरावट हुई। दूसरी ओर भारती एयरटेल, नेस्ले, अदाणी पोर्ट्स और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई।ALSO READ: एक्स डेट हुआ विप्रो का शेयर, क्या होगा निवेशकों पर असर?
 
एफआईआई (FII) गुरवार को बिकवाल रहे: शेयर बाजार को आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 3,560.01 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.04 प्रतिशत गिरकर 73.38 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
 
रुपया सर्वकालिक निचले स्तर से उबरा : महंगाई के अनुकूल आंकड़ों के चलते शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अपने सर्वकालिक निचले स्तर से उबरने में कामयाब रहा। इस दौरान स्थानीय मुद्रा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 5 पैसे बढ़कर 84.83 के स्तर पर पहुंच गई।
 
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने हालांकि कहा कि डॉलर में मजबूती और विदेशी कोषों की निकासी के बीच घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट ने रुपए की बढ़त को सीमित किया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 84.85 पर खुला और शुरुआती कारोबार में 84.83 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 5 पैसे की बढ़त दर्शाता है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बांग्लादेश की स्थिति पर बाइडन‍ चिंतित, कहा कि बहुत करीब से नजर रख रहे