Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महिंद्रा ने उतारा एक्सयूवी500 का डब्ल्यू9 संस्करण

Advertiesment
हमें फॉलो करें महिंद्रा ने उतारा एक्सयूवी500 का डब्ल्यू9 संस्करण
, बुधवार, 4 अक्टूबर 2017 (20:54 IST)
मुंबई। घरेलू वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आज अपनी प्रीमियम एसयूवी कार एक्सयूवी500 का डब्ल्यू9 संस्करण पेश किया है। दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 15.45 लाख रुपए है।
 
नई एक्सयूवी500 में एंटी पिंच के साथ इलेक्ट्रिक सनरूफ, रिवर्स कैमरा, सात इंच टचस्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल एयरबैग समेत कई विशेषताएं शामिल हैं। 
 
कंपनी ने कहा कि एक्सयूवी500 डब्ल्यू9 मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों में मौजूद है। इसके साथ ही डब्ल्यू9 और डब्ल्यू10 दोनों संस्करणों में इलेक्ट्रिक सनरूफ मौजूद होगा।
 
महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटोमोटिव विभाग के विपणन और बिक्री प्रमुख विजय राम नकरा ने कहा, 'एक्सयूवी500 वर्ष 2011 में उतारे जाने के समय से ही उच्च-तकनीकी सुविधाएं प्रदान कर रही है। हमें यकीन है कि इस कीमत पर इन तकनीकी सुविधाओं को पेश किए जाने से लोगों की रुचि 14 लाख से 18 लाख रुपए  की एसयूवी खंड में बढ़ेंगी।' इस वर्ष सिंतबर महीने में महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री 16 प्रतिशत बढ़कर 53,663 इकाई हो गई है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारतीय फुटबॉल के लिए 6 अक्टूबर का दिन ऐतिहासिक