म्यूचुअल फंड एसआईपी (SIP) निवेश का एक ऐसा ऑप्शन है जिसके जरिए आप रेगुलर स्माल सेविंग्स से भी इक्विटी जैसा रिटर्न हासिल कर सकते हैं। आप अपनी छोटी-मोटी बचत को अगर हर महीने निवेश की आदत बना लें तो आप अगले कुछ सालों में लाखों रुपए का फंड आसानी से बना सकते हैं।
अगर आप 10 रुपए रोज बचाते हैं और हर महीने एसआईपी में निवेश का ऑप्शन चुनते हैं तो आप अगले 30 साल में 10 लाख रुपए से ज्यादा का फंड बना सकते हैं। म्यूचुअल फंड्स की कई ऐसी स्कीम्स हैं जिन्होंने लॉन्ग टर्म में औसतन 12 फीसदी का रिटर्न दिया है।
मान लीजिए आप रोज 10 रुपए की सेविंग करते हैं तो हर महीने आपकी बचत 300 रुपए हो गई। अगर आप हर महीने 300 रुपए की एसआईपी करते हैं और सालाना रिटर्न 12 फीसदी भी मिलता है तो आप अगले 30 साल में 10 लाख रुपए (10,58,974 रुपए) का फंड बना सकते हैं। इसमें आपका निवेश करीब 1.1 लाख रुपए और 9.5 लाख रुपए का वेल्थ गेन होगा।
इसी तरह हर महीने 300 रुपए की एसआईपी करते हैं और सालाना रिटर्न 12 फीसदी भी मिलता है तो आप अगले 20 साल में 3 लाख रुपए (2,99,744 रुपए) का फंड बना सकते हैं। इसमें आपका निवेश करीब 72 हजार रुपए और 2.3 लाख रुपए का वेल्थ गेन होगा।