Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मालाबार गोल्ड ने की 'वन इंडिया, वन गोल्ड रेट' की शुरुआत, एक दाम में बेचेगी सोना

हमें फॉलो करें मालाबार गोल्ड ने की 'वन इंडिया, वन गोल्ड रेट' की शुरुआत, एक दाम में बेचेगी सोना
, बुधवार, 21 अक्टूबर 2020 (15:18 IST)
मुंबई। सोने एवं हीरा के आभूषणों के खुदरा स्टोरों का परिचालन करने वाली कंपनी मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने देशभर में सोने की एक समान कीमत की मुहिम की बुधवार को शुरुआत की। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने 'वन इंडिया, वन गोल्ड रेट' की शुरुआत की है, जो देश के सभी राज्यों में एक समान सोने की दर पर 100 प्रतिशत बीआईएस हॉलमार्क सोने की पेशकश करता है।
मालाबार ग्रुप के चेयरमैन अहमद एमपी ने कहा कि कोविड-19 महामारी से सभी क्षेत्रों में भारी उथल-पुथल मची हुई है, लेकिन सोने की मांग लगातार अधिक बनी हुई है। यह भारतीय उपभोक्ता की बचत और धन सृजन के उपाय के रूप में पीली धातु के प्रति आत्मीयता को दर्शाता है।
'वन इंडिया वन गोल्ड रेट' की हमारी पहल का उद्देश्य शुद्धता के साथ समझौता किए बिना उपभोक्ताओं को एक समान सोने की दर प्रदान करना है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

काम की खबर, होम लोन पर 0.25% की छूट देगा SBI