निवेश के विकल्प नहीं, बैंकों में बेकार पड़ा है पैसा

Webdunia
रविवार, 11 सितम्बर 2016 (12:15 IST)
नई दिल्ली। उद्योग संगठन एसोचैम का कहना है कि शेयर बाजार और सोना अपनी ऊंचाइयों को छू चुके हैं तथा रियल एस्टेट खस्ताहाल है। ऐसे में लोगों के पास निवेश के विकल्प नहीं हैं और उनका पैसा बैंकों में बेकार पड़ा है।
 
एसोचैम द्वारा रविवार को जारी एक शोध पत्र में कहा किया है कि स्थिति ऐसी है कि निफ्टी और सेंसेक्स (वर्तमान परिस्थितियों में) अपने अधिकतम स्तर को छू चुके हैं। पिछले 8 महीने में सोना भी काफी चढ़ चुका है। 
 
इसमें कहा गया है कि रियल एस्टेट और प्रॉपर्टी बाजार की स्थिति काफी खराब है इसलिए वहां पैसा लगाना समझदारी नहीं होगी। इसलिए कम-ज्यादा जो भी ब्याज मिल रहा है लोग निवेश करने की बजाय अपना पैसा बैंकों में रख रहे हैं।
 
इसमें कहा गया है कि यहां तक कि उद्योग भी अभी निवेश करने के मूड में नहीं दिख रहे हैं। वास्तव में उद्योग अपनी मौजूदा क्षमता का भी पूरा इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। उद्योगों में जो भी निवेश आ रहा है वह प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के रूप में या टेलीकॉम स्पेक्ट्रम की खरीद जैसे जरूरी निवेश के रूप में आ रहा है। 
 
इसमें कहा गया है कि बाजार में तरलता विदेशों से आ रही है, जहां जमा पर मिलने वाली ब्याज दर लगभग शून्य या ऋणात्मक है। विकसित देशों के केंद्रीय बैंकों द्वारा छापे जा रहे मुद्रा नोट एफडीआई के रूप में भारतीय बाजार में आ रहे हैं। इससे अल्पकाल में रुपए के विनिमय को स्थिरता जरूर मिल रही है।
 
रियल एस्टेट के बारे में शोध पत्र में कहा गया है कि बिल्डरों ने जो परियोजनाएं हाथ में ले रखी हैं वे उसी की डिलीवरी समय पर नहीं कर पा रहे हैं। प्रॉपर्टी बाजार में निवेशकों और खरीददारों दोनों का विश्वास कमजोर पड़ा है इसलिए लोगों के पास बैंकों में पैसा पड़ा छोड़ने के अलावा कोई चारा नहीं है।
 
एसोचैम का कहना है कि अच्छे मानसून से पैदावार अच्छी होने की स्थिति में ग्रामीण मांग में सुधार आएगा। सेवा क्षेत्र और कृषि क्षेत्र अर्थव्यवस्था की गति बनाए रखेंगे, साथ ही चुनींदा उद्योग क्षेत्रों में भी तेजी देखी जाएगी, लेकिन इसका प्रभाव इतना ज्यादा नहीं होगा कि कंपनियां नए सिरे से निवेश शुरू कर सकें। (वार्ता) 
 
Show comments

जरूर पढ़ें

AAP के साथ अखिलेश यादव का दिल्ली में प्रचार, BJP को लेकर क्या बोले

दिल्ली चुनावों के बीच CM भगवंत मान के घर EC का छापा, क्या बोलीं आतिशी

Jio, Airtel और Vi ने सस्ते किए अपने प्लान्स, TRAI ने दिया था आदेश

स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के आवास के बाहर फेंका कूड़ा, पुलिस ने लिया हिरासत में

आखिर लाल रंग के कपड़े या सूटकेस में क्यों पेश किया जाता है देश का बजट?

सभी देखें

नवीनतम

राष्‍ट्रपति अभिभाषण में वूमेन लेड डेवलपमेंट की बात, जानिए भारत के विकास में किस तरह योगदान दे रही है महिलाएं?

राष्ट्रपति मुर्मू ने महाकुंभ में भगदड़ में लोगों की मौत पर जताया दु:ख

महात्मा गांधी पूरे विश्व के लिए सस्टेनेबल जीवनशैली के आदर्श हैं : जनक पलटा मगिलिगन

LIVE: संसद में राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण, विकसित भारत का निर्माण हमारा लक्ष्य

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने संसद में रचनात्मक बहस और संवाद की आवश्यकता पर दिया जोर

अगला लेख