इंफोसिस में वापसी पर आया नीलेकणि का यह बयान

Webdunia
शुक्रवार, 25 अगस्त 2017 (20:12 IST)
नई दिल्ली। संकटग्रस्त आईटी कंपनी इन्फोसिस में नंदन नीलेकणि की चेयरमैन के रूप में वापसी ऐसी उम्र में हुई है जबकि लोग नौकरी छोड़कर अपनी सेवानिवृत्ति का आनंद उठाते है। 62 वर्षीय नीलेकणि को संकट में फंसी कंपनी की स्थिति सुधारने के लिए वापस लाया गया है।
 
विशिष्ट पहचान संख्या आधार को लाने का श्रेय भी नीलेकणि को ही जाता है। नीलेकणि ने कहा कि मैंने जहां से शुरुआत की थी, वहीं फिर वापस लौटा हूं। नीलेकणि तीन दशक पहले शुरू हुई इस कंपनी के सह संस्थापकों में हैं।
 
नीलेकणि अपनी बात कहने के लिए ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने ट्वीट किया, इंफोसिस में 26 साल की उम्र में आया था। दोबारा 62 की उम्र में आया हूं। जीवन जहां से शुरू किया था, वहीं लौटा हूं। नीलेकणि तथा छ: अन्य इंजीनियरों ने 1981 में इंफोसिस की स्थापना की थी। इस कंपनी की स्थापना 250 डॉलर की शुरुआती पूंजी के साथ की गई थी। आज कंपनी का राजस्व 10 अरब डॉलर हो चुका है। कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 2 लाख से अधिक है।
 
नीलेकणि 2002 से 2007 तक इन्फोसिस के सीईओ रहे। उन्हें जुलाई 2009 में भारत विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) का चेयरमैन नियुक्त किया गया, जो कैबिनेट स्तर का पद है। वह 16वीं लोकसभा के लिए कांग्रेस के टिकट पर दक्षिण बेंगलूर संसदीय क्षेत्र से चुनाव भी लड़े थे लेकिन हार का मुख देखना पड़ा था।
 
हालांकि नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछले साल नोटबंदी के बाद नीलेकणि को अर्थव्यवस्था को कम नकदी रहित बनाने की व्यवस्था की देखरेख की जिम्मेदारी भी सौंपी थी। इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने नीलेकणि की इन्फोसिस में वापसी पर बधाई दी है। टेक महिंद्रा के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी सी पी गुरनानी ने भी ट्वीट कर नीलेकणि को शुभकामनाएं दी हैं।
Show comments

जरूर पढ़ें

Gold : सोना होने वाला है सस्ता, जानिए किन कारणों से गिर सकते हैं दाम

ईदगाह और हामिद का चिमटा... Waqf की बहस में क्यों हुआ प्रेमचंद की इस कहानी का जिक्र?

बला की खूबसूरत हैं थाईलैंड की 38 साल की प्रधानमंत्री, PM मोदी के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

EPFO क्लेम प्रोसेस को सरकार ने बनाया और भी आसान, इन परेशानियों से मिलेगी मुक्ति

क्या बदलेगा वक्फ कानून को लेकर, 8 पॉइंट्‍स से समझिए

सभी देखें

नवीनतम

सरकार ने जब सारी संपत्ति बेच ली फिर उसकी नजर वक्फ पर पड़ी : रामगोपाल यादव

इजराइल के एयर स्ट्राइक में गाजा में 27 लोग मारे गए, 70 से अधिक अन्य घायल

वैश्विक व्यवस्था में हो रही उथल-पुथल, हर क्षेत्र को खुद पर ध्यान देना होगा : जयशंकर

जद (यू) नेता ने वक्फ विधेयक पर पार्टी के रुख को लेकर इस्तीफा दिया

क्या प्रमुख मंदिरों का प्रबंधन करने वाले न्यासों में गैर हिंदुओं को जगह मिलेगी : इम्तियाज जलील

अगला लेख