मोदीराज में महंगाई के 'अच्छे दिन'

Webdunia
बुधवार, 15 जून 2016 (20:01 IST)
लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान नरेन्द्र मोदी के भाषण आपको याद होंगे। महंगाई के मुद्दे पर मोदी ने तत्कालीन यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि गरीब की कटोरी से दाल गायब हो रही है। ...लेकिन, क्या अब दाल गरीब की कटोरी में आ पाई है। हकीकत में दाल तो अच्छे दिन की राह देख रहे गरीब की थाली से और दूर हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक भारत में दाल का उत्पादन 1.7 करोड़ टन होता है जबकि खपत 2.36 करोड़ टन है। भारत बाहरी देशों से 55 लाख टन का आयात करता है। 
लोकसभा चुनाव में अनपेक्षित सफलता का स्वाद चखने के बाद मोदी ने 26 मई, 2014 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। तब और अब के दाल के भावों में जमीन आसमान का अंतर आ चुका है। दालों के दाम घटना तो दूर की बात है, बल्कि अब कीमत पहले की तुलना में दोगुनी से भी ज्यादा हो गई है। 
 
मोदी के शपथ लेने समय चने की दाल के दाम 50 रुपए के आसपास थे, जो कि अब 94 रुपए पर पहुंच गए हैं। यानी सीधे 44 रुपए की बढ़त। अरहर दाल (तुअर दाल) के भाव जो 75 रुपए थे, वे अब 151 के आसपास हैं अर्थात दोगुने से ज्यादा दाम बढ़ चुके हैं। यही हाल उड़द दाल का भी है। उस समय उड़द दाल के भाव 71 रुपए के लगभग थे, जो कि अब बढ़कर 161 रुपए हो गए हैं। तब से अब तक दाल के दामों में 90 रुपए का अंतर आ चुका है। 
 
इन दिनों सरसों तेल, सब्जियां एवं अन्य चीजों के दाम भी आसमान को छू रहे हैं। लोगों को अब उस दिन का इंतजार है, जब मोदी सरकार या भाजपा की ओर से यह बयान आएगा कि महंगाई घटाने का उनका वादा चुनावी जुमला भर था। 
Show comments

जरूर पढ़ें

आतंकियों से खतरा, वैष्णो देवी में नवरात्रों पर सुरक्षा प्रबंध चाक चौबंद का दावा

मोहम्मद यूनुस ने तोड़ा शेख हसीना का सपना

रोज 5 घंटे मोबाइल पर बिता रहे भारतीय, मोबाइल का मायाजाल जकड़ रहा जिंदगी

पुलिस कांस्टेबल का अश्लील वीडियो वायरल, महिला के साथ कार में मना रहा था रंगरैलियां

वित्त वर्ष में शेयर मार्केट ने दिया 5 फीसदी रिटर्न, मार्च में कैसी रही बाजार की चाल?

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तानी सेना के ड्रोन हमलों में 12 आतंकी ढेर

सर्वे में बड़ा खुलासा, 82 फीसदी दिव्यांगों का बीमा नहीं, 42% आयुष्मान योजना से अनभिज्ञ

Chhattisgarh : बीजापुर में 50 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 14 पर था 68 लाख रुपए का इनाम

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

जेल में बंद मुस्कान और साहिल को दी रामायण, दोनों ने आदरपूर्वक की ग्रहण

अगला लेख