Parle-G को सता रहा था आर्थिक सुस्ती का डर, बढ़ा 15% मुनाफा

Webdunia
बुधवार, 16 अक्टूबर 2019 (17:27 IST)
मुंबई। अभी 2 माह पहले ही आर्थिक सुस्ती के डर से देश की सबसे बड़ी बिस्किट निर्माता कंपनी Parle के 10 हजार कर्मचारियों के नौकरियों पर संकट के बादल मंडरा रहे थे। हाल ही में घोषित आंकड़ों के अनुसार, 2018-19 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 15.2 फीसदी बढ़ा है। इतना ही नहीं कंपनी की आय में भी 6 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
 
बिजनेस स्‍टैंडर्ड की खबर के मुताबिक, पिछले वित्त वर्ष में पारले बिस्किट्स का शुद्ध मुनाफा 410 करोड़ रुपए रहा जो वित्त वर्ष 2017-18 में 355 करोड़ रुपए था। इस दौरान कंपनी को आमदनी में 6.4 फीसदी का इजाफा हुआ। कंपनी की आय बढ़कर 9,030 करोड़ रुपए हो गई। 2017-18 में यह आंकड़ा 8,780 करोड़ रुपए था। इस तरह कंपनी ने एक साल पहले के मुकाबले 55 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया है।

ALSO READ: GST ने तोड़ी Parle की कमर, कर सकती है 10,000 लोगों की छंटनी
सोशल मीडिया पर बहस : इस मामले में सोशल मीडिया पर भी जमकर बहस होती दिखाई दी। कुछ लोगों ने इस रिपोर्ट के बाद पारलेजी का मजाक उड़ाया तो कुछ का कहना था कि यह रिपोर्ट पूरे वर्ष की है जबकि पारलेजी ने छंटनी की बाद अगस्त 2019 के प्रदर्शन के आधार पर की थी।
 
कंपनी ने की थी GST कम करने की मांग: पारले का कहना था कि केंद्र सरकार से 100 रुपए प्रतिकिलो या इससे कम कीमत वाले बिस्किट पर GST में कटौती किए जाने की मांग की थी, यह बिस्किट आमतौर पर 5 रुपए और उससे कम कीमत के पैक पर बेचे जाते हैं। कंपनी ने कहा था कि अगर सरकार हमें प्रोत्साहन नहीं देती तो हमारे पास 8,000-10,000 लोगों को नौकरी से निकालने के अतिरिक्त कोई विकल्प नहीं है। 
 
क्या थी पारले की शिकायत : कंपनी का कहना था कि पिछले टैक्स व्यवस्था के हिसाब से 100 रुपए प्रतिकिलो वाले बिस्किट पर 12 फीसदी टैक्स लगाया जाता था। इससे कंपनियों को उम्मीद थी कि प्रीमियम बिस्किट के GST 12 प्रतिशत और कीमत वाले बिस्किट पर 5 प्रतिशत GST लगेगा, लेकिन सरकार ने दो साल पहले सभी बिस्किट पर 18 प्रतिशत GST लागू कर दी। इस कारण से दामों में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने के बाद बिस्किट की बिक्री में गिरावट आ गई।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या आपकी देशभक्ति पैसों के लिए छुट्टी पर है, पहलगाम आतंकी हमले को कैसे भूल गए क्रिकेटर, देशभक्ति दिखाना सिर्फ सेना का काम, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

धर्मांतरण गैंग की शिकार मेरठ की आशा नेगी की कहानी, पढ़िए छांगुर बाबा के राइटहैंड बदर सिद्दीकी ने कैसे फंसाया जाल में

मॉनसून सत्र से पहले डोनाल्ड ट्रंप बढ़ा रहे मोदी सरकार की मुश्किल, मोदीजी, 5 जहाजों का सच क्या है? देश को जानने का हक है

बिग बैंग के कुछ ही क्षणों बाद ब्रह्मांड ने खुद को नष्ट क्यों नहीं कर लिया, सर्न की खोज में सामने आया जवाब

कहीं आपको भी तो नहीं ट्रंप की यह बीमारी, दिल तक खून पहुंचने में दिक्कत, जानिए क्या है लक्षण और इलाज

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: मानसून सत्र से पहले मोदी सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, किरेन रिजिजू करेंगे अध्यक्षता

शशि थरूर बोले, राष्ट्र सर्वप्रथम, पार्टियां देश को बेहतर बनाने का माध्यम

यूपी में बारिश ने ली 18 लोगों की जान, राजस्थान भी पानी पानी, क्या है अन्य राज्यों का हाल?

भारत पाकिस्तान के बीच आज होने वाला मैच रद्द, जानिए WCL ने क्यों लिया यह फैसला?

उद्धव के बाद फडणवीस से मिले आदित्य ठाकरे, क्या महाराष्ट्र में होने वाला है कोई बड़ा उलटफेर

अगला लेख