Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Paytm लाया देश का सबसे बड़ा IPO, 8 नवंबर को होगी शुरुआत

हमें फॉलो करें Paytm लाया देश का सबसे बड़ा IPO, 8 नवंबर को होगी शुरुआत
, बुधवार, 27 अक्टूबर 2021 (19:27 IST)
भारतीय पूंजी बाजार के इतिहास में पेटीएम (Paytm) सबसे बड़ा IPO (प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम) लेकर आ रही है। पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) की तारीख का ऐलान हो गया है। खुदरा निवेशकों के लिए Paytm का यह आईपीओ 8 नवंबर को खुलेगा और 10 नवंबर को बंद होगा।

खबरों के अनुसार, Paytm अपने आईपीओ का आकार बढ़ाकर 18,300 करोड़ रुपए करेगी। कंपनी के इस आईपीओ की शुरुआत दिवाली के बाद यानी 8 नवंबर को होने जा रही है। यह आईपीओ बीएसआई और एनएसआई में 18 नवंबर को सूचीबद्ध होगा।

शेयर बाजार में कंपनी की लिस्टिंग होने के बाद ये देखा जा सकेगा कि आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों को कितना मुनाफा या नुकसान हुआ है।

कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारक चीन के अलीबाबा समूह की फर्म एंट फाइनेंशियल और सॉफ्टबैंक समेत अन्य वर्तमान निवेशकों ने Paytm में अपनी अधिक हिस्सेदारी को बेचने का फैसला किया है। अगर Paytm अपने लक्ष्य को हासिल कर लेता है तो यह देश का सबसे सफल IPO माना जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सावधान! मध्यप्रदेश में 2 दिन में कोरोना के 50 के करीब नए केस, एक्टिव केसों की संख्या 100 के पार