Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 7 दिनों बाद कोई बढ़ोतरी नहीं, जानिए 4 महानगरों में क्या हैं भाव

Advertiesment
हमें फॉलो करें petrol diesel price
, मंगलवार, 12 अक्टूबर 2021 (08:23 IST)
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के अभी ऊंचे स्तर पर बने रहने के बावजूद और डॉलर की तुलना में रुपया में आई गिरावट के बावजूद देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 7 दिनों के बाद मंगलवार को कोई बढ़ोतरी नहीं की गई। सोमवार को लगातार 7वें दिन घरेलू स्तर पर पेट्रोल 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया था। इस बढ़त के बाद दिल्ली में पेट्रोल 104.44 रुपए प्रति लीटर और डीजल भी 93.17 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। मुंबई में पेट्रोल 110.38 रुपए और डीजल 101. रुपए प्रति लीटर पर है।
 
अभी देश के अधिकांश प्रमुख बड़े शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर से अधिक हो गई है और डीजल भी शतक लगाने की ओर बढ़ रहा है। राज्यों की राजधानियों की बात करें तो रांची में पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक होने जा रही है। पेट्रोल 98.99 रुपए प्रति लीटर और डीजल 98.39 रुपए प्रति लीटर पर है। पिछले 10 दिनों में पेट्रोल 2.80 रुपए महंगा हो चुका है। डीजल भी इस दौरान 3.30 रुपए प्रति लीटर चढ़ चुका है।
 
ओपेक देशों की बैठक में प्रतिदिन 4 लाख बैरल तेल उत्पादन बढ़ाने का निर्णय लिया गया था जबकि कोरोना के बाद अब वैश्विक स्तर पर इसकी मांग में जबर्दस्त तेजी दिख रही है। इस निर्णय के बाद से ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में जबर्दस्त तेजी आई और यह 7 वर्ष के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। कच्चे तेल में तेजी के बाद अमेरिकी ने अपने रणनितिक भंडार का उपयोग करने की बात कही। इसके साथ ही कच्चे तेल के निर्यात को भी रोकने का संकेत दिया जिससे कच्चे तेल में फिर से तेजी आने लगी। मंगलवार को सिंगापुर में कच्चे तेल में कारोबार नरमी के साथ शुरू हुआ। ब्रेंट क्रूड 0.28 डॉलर की गिरावट लेकर 83.37 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 0.32 डॉलर नरम पड़कर 80.20 डॉलर प्रति बैरल पर खुला।
 
तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 104.44 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.17 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। इस बढोतरी के बाद दिल्ली एनसीआर के नोएडा में पेट्रोल 101.70 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.80 रुपए प्रति लीटर पर है। अभी भोपाल में पेट्रोल 112.96 रुपए प्रति लीटर और डीजल 102.25 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है।
 
पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह 6 बजे से नई कीमतें लागू की जाती हैं। देश के 4 बड़े महानगरों में आज मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल 104.44 व डीजल 93.17, मुंबई में पेट्रोल 110.38 व डीजल 101.00, चेन्नई में पेट्रोल 101.76 व डीजल 97.56 तथा कोलकाता में पेट्रोल 105.05 व डीजल 96.24 रुपए प्रति लीटर के भाव रहा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अफगानिस्तान संकट पर आयोजित G-20 सम्मेलन में PM मोदी, लखीमपुर में किसान करेंगे अंतिम अरदास, देश-दुनिया की हर बड़ी खबर का अपडेट 1 क्लिक पर