एसएमएस से जान सकेंगे पेट्रोल-डीजल का भाव

Webdunia
रविवार, 11 जून 2017 (17:57 IST)
नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के 16 जून से हर दिन भाव बदलने का डीलरों द्वारा विरोध किए जाने के बीच तेल विपणन कंपनियों ने कहा कि इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और अधिकांश डीलरों को शाम आठ बजे ही अगले दिन के भाव मिल जाएंगे तथा उपभोक्ता एसएमएस भेजकर अपने शहर के पेट्रोल, डीजल के दाम जान सकेंगे।
  
तेल विपणन करने वाली देश की सबसे बड़ी सरकारी कंपनी इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन ने यहां जारी बयान में कहा कि हिन्दुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम के साथ मिलकर देश के पांच शहरों में पहले यह काम पायलट के तौर पर शुरू किया गया और उसकी सफलता को देखते हुए अब इसे 16 जून पूरे देश में लागू किया जा रहा है।
 
इंडियन ऑइल ने कहा कि उपभोक्ताओं की सरलता और सुगमता के उपाय भी किए गए हैं। मोबाइल एप के जरिए सभी शहरों के अपडेट भाव देखे जा सकेंगे। इसके साथ ही उपभोक्ता अपने शहर के भाव को एसएमएस के जरिए भी जान सकेंगे। इसके लिए आरएसपी स्पेस डीलर कोड लिख कर 9224992249 पर एसएमएस भेजना होगा। सभी पेट्रोल पंपों पर डीलर का कोड प्रदर्शित किया जाएगा।
 
उसने कहा कि इसके जरिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले छोटे-छोटे बदलाव के लाभ भी डीलरों और उपभोक्ताओं तक पहुंचाना सुनिश्चित हो सकेगा। इंडियन ऑइल ने कहा कि 40 दिनों तक चंडीगढ़, जमशेदपुर, पुड्डुचेरी, उदयपुर और विशाखापत्तनम में पेट्रोल और डीजल के दाम हर दिन बदले हैं।
 
कंपनी ने कहा कि उपभोक्ताओं को कीमतों को लेकर कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए डीलर प्रशिक्षित किए गए हैं। देश में इंडियन ऑइल के 26 हजार से अधिक डीलर हैं और उन्हें अगले दिन के भाव शाम आठ बजे मिल जाएंगे इसके साथ ही उसके 10 हजार पेट्रोल पंप ऑटोमेटेड हैं जिसके भाव स्वत: ही अपडेट हो जाएंगे। इसके अतिरिक्त ऐसी प्रौद्योगिकी भी उपलब्ध कराई जा रही है जिससे मध्यरात्रि में भाव बदल जाएंगे। जो पेट्रोल पंप ऑटोमेटेड नहीं हैं उसके डीलरों को पेट्रोल और डीजल के भाव बदलने की जानकारी चार माध्यमों एसएमएस, ई मेल, मोबाइल एप और वेब पोर्टल के जरिए दी जाएगी। यह जानकारी ऑटोमेटेड डीलरों को भी मिलेगी।
 
कंपनी ने कहा कि जिस तरह से डीलर अभी भाव बदलते हैं उसी तरह से दैनिक भाव बदले जाएंगे। डीलरों को हर दिन बिक्री शुरू करने से पहले कीमतों में बदलाव को सुनिश्चत करना होगा और कीमतों में जो बदलाव होंगे उसे सभी डीलरों को तत्काल प्रदर्शित करना होगा ताकि ग्राहकों को उसकी जानकारी मिल सके। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

कठुआ मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, पुलिस हेडकांस्टेबल शहीद, 7 सैनिक हुए घायल

महाराष्ट्र में कब होंगे विधानसभा चुनाव? आयोग ने बताई डेडलाइन

UP : संगीत सोम ने को-ऑपरेटिव के एआर को दी ऑफिस से उठाने की धमकी, ऑडियो वायरल

फोन पर प्यार भरी बातें, कमरे में बुलाकर हमबिस्तर, बिहार में सेक्सटॉर्शन गैंग का भंडाफोड़, करते थे 3 से 4 लाख की वसूली

Hyundai IPO : हुंडई ला रही है सबसे बड़ा आईपीओ, निवेशक क्यों कर रहे हैं बेसब्री से इंतजार?

सभी देखें

नवीनतम

तमिलनाडु कैबिनेट में बड़ा फेरबदल, उदयनिधि को बनाया डिप्‍टी CM, सेंथिल बालाजी की हुई वापसी

नसरल्लाह की मौत के बाद जम्मू-कश्मीर में विरोध प्रदर्शन, महबूबा मुफ्ती ने रद्द किया चुनाव प्रचार

Nepal Flood : नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन ने मचाई तबाही, 59 लोगों की मौत, 36 अन्य घायल

अनुच्छेद 370 को केवल भारत सरकार ही बहाल कर सकती है : गुलाम नबी आजाद

हरियाणा में दर्द के दशक का करेंगे अंत : राहुल गांधी

अगला लेख