नई दिल्ली। 137 दिनों के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है। पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नई कीमत जारी कर दी है। नई कीमत के मुताबिक 22 मार्च यानी आज से पेट्रोल-डीजल दोनों 80-80 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है।
थोक उपभोक्ताओं के लिए डीजल कीमतों में 25 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी। हालांकि आज भी सबसे सस्ता डीजल 77.83 रुपए और सबसे सस्ता पेट्रोल 83.63 रुपये लीटर के हिसाब से पोर्ट ब्लेयर में बिक रहा है।
पेट्रोल भोपाल, जयपुर, पटना, कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरु में 100 के पार है। मुंबई में पेट्रोल अब 110.82 रुपए लीटर है तो डीजल 95 रुपए।