PNB ने खुदरा ऋण दरों में की 0.25 प्रतिशत की कटौती, आवास व वाहन लोन होंगे सस्ते

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025 (14:54 IST)
PNB cuts interest: सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने आवास व वाहन ऋण सहित खुदरा ऋणों पर ब्याज दरों (interest rates) में 0.25 प्रतिशत की कटौती की गुरुवार को घोषणा की। पीएनबी (PNB) ने बयान में कहा कि संशोधित दरें आवास ऋण, कार ऋण, शिक्षा व व्यक्तिगत ऋण सहित विभिन्न प्रकार के उत्पादों पर लागू होंगी जिससे यह सुनिश्चित होगा कि ग्राहकों को विविध वित्तपोषण विकल्प मिलते रहेंगे।
 
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के 5 वर्षों के अंतराल के बाद गत 7 फरवरी को रेपो दर (वह दर जिस पर बैंक, केंद्रीय बैंक से उधार लेते हैं) को 0.25 प्रतिशत घटाकर 6.25 प्रतिशत कर दिया था। ब्याज दरों में कटौती के बाद पीएनबी ने विभिन्न योजनाओं के तहत आवास ऋण की दर को संशोधित कर 8.15 प्रतिशत कर दिया है।ALSO READ: ICICI बैंक का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 15 प्रतिशत बढ़कर 11,792 करोड़ रुपए पर
 
आवास ऋण योजना में मासिक किस्त 744 रुपए प्रति लाख : इसमें कहा गया कि ग्राहक 31 मार्च 2025 तक अग्रिम प्रसंस्करण शुल्क और दस्तावेजीकरण शुल्क की पूरी छूट का लाभ उठा सकते हैं। पारंपरिक आवास ऋण योजना में ब्याज दर 8.15 प्रतिशत प्रतिवर्ष से शुरू होती है तथा मासिक किस्त 744 रुपए प्रति लाख है।
 
कारों के वित्तपोषण के लिए ब्याज दर 8.50 प्रतिशत प्रतिवर्ष : मोटर वाहन ऋण के संबंध में इसमें कहा गया कि नई तथा पुरानी दोनों कारों के वित्तपोषण के लिए ब्याज दर 8.50 प्रतिशत प्रतिवर्ष से शुरू होती है तथा मासिक किस्त 1,240 रुपए प्रति लाख जितनी कम है। सतत गतिशीलता को बढ़ावा देने के लिए पीएनबी 8.50 प्रतिशत प्रतिवर्ष से शुरू होने वाली ब्याज दर में 0.05 प्रतिशत की रियायत और 1,240 रुपए प्रति लाख की शुरुआती मासिक किस्त की पेशकश कर रहा है।ALSO READ: लेनदेन में धोखाधड़ी पर लगेगी लगाम, RBI ने बैंकों को दिए ये निर्देश
 
इसमें कहा गया कि ग्राहक 120 महीने तक की लंबी पुनर्भुगतान अवधि का लाभ उठा सकते हैं और एक्स-शोरूम कीमत का 100 प्रतिशत वित्तपोषण का आनंद ले सकते हैं। शिक्षा ऋण के मामले में न्यूनतम कार्ड दर घटाकर 7.85 प्रतिशत प्रतिवर्ष कर दी गई है।ALSO READ: केंद्र सरकार, रिजर्व बैंक और वित्त आयोग मिलकर करें काम, राज्यों पर लगेगी लगाम
 
ग्राहक निर्बाध डिजिटल प्रक्रिया के माध्यम से 20 लाख रुपए तक का व्यक्तिगत ऋण प्राप्त कर सकते हैं जिससे शाखा में जाने या कागजी कार्रवाई की आवश्यकता समाप्त हो जाती है। संशोधित दर 11.25 प्रतिशत से शुरू होती है। पीएनबी ने कहा कि नई दरें 10 फरवरी से प्रभावी हैं। इस महीने की शुरुआत में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने आरबीआई की नीतिगत दर कटौती के अनुरूप आवास सहित खुदरा ऋणों पर ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कौन हैं रेखा गुप्ता, जो बनीं दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री

Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ भगदड़ पर विपक्ष पर यूं बरसे योगी आदित्यनाथ, समाजवादी जिस थाली में खाते हैं, उसी में करते हैं छेद

खुशखबरी, भारत के कर्मचारियों की सैलरी 9.2 प्रतिशत बढ़ेगी, रिसर्च में खुलासा

Lic smart pension plan : क्या है एलआईसी की स्मार्ट पेंशन योजना, कैसे ले सकते हैं लाभ

क्या जॉर्ज सोरोस के लिए काम करती थीं स्मृति ईरानी? कांग्रेस के सवाल पर भाजपा का पलटवार

सभी देखें

नवीनतम

Telegram पर बिक रहे कुंभ में स्‍नान करतीं महिलाओं के फोटो, 101 अकाउंट्स पर कार्रवाई, टेलीग्राम से मांगी डिटेल

पाकिस्तान के सालाना Budget से दोगुना है योगी सरकार का बजट, जानिए यूपी के बजट की बड़ी बातें

दिल्ली की मुख्‍यमंत्री बनते ही रेखा गुप्ता को मिली Z श्रेणी की सुरक्षा

ये है इंदौर में रिटायर्ड प्रिंसिपल से 1 करोड़ 70 लाख की सायबर फ्रॉड की कहानी, अलर्ट करने पर भी नहीं माने

पंजाब सीएम मान का अन्य राज्यों को पानी देने से साफ इंकार

अगला लेख