Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

PNB का पहली तिमाही का मुनाफा घटकर 1675 करोड़ रुपए रहा, आय बढ़कर 37232 करोड़ हुई

Advertiesment
हमें फॉलो करें PNB

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , बुधवार, 30 जुलाई 2025 (14:55 IST)
PNB first quarter profit decreased : सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का चालू वित्त वर्ष (2025-26) की पहली तिमाही का एकल शुद्ध लाभ 48 प्रतिशत घटकर 1,675 करोड़ रुपए रहा है। बैंक ने गत वित्त वर्ष (2024-25) की पहली तिमाही में 3,252 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। पीएनबी ने बुधवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय 32,166 करोड़ रुपए से बढ़कर 37,232 करोड़ रुपए हो गई।ALSO READ: PNB के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबर, सेविंग अकाउंट्स पर अब नहीं देना होगा यह चार्ज
 
बैंक की ब्याज आय भी बढ़ी : इस अवधि में बैंक की ब्याज आय भी बढ़कर 31,964 करोड़ रुपए हो गई, जो 1 साल पहले इसी तिमाही में 28,556 करोड़ रुपए थी। बैंक का परिचालन लाभ बढ़कर 7,081 करोड़ रुपए हो गया जबकि 1 साल पहले इसी तिमाही में यह 6,581 करोड़ रुपए था। आलोच्य तिमाही में हालांकि बैंक का कर व्यय दोगुना होकर 5,083 करोड़ रुपए पर पहुंच गया जबकि 1 वर्ष पूर्व इसी अवधि में यह 2,017 करोड़ रुपए था।ALSO READ: SBI, PNB और अन्य बैंकों ने दिया दिलासा, ATM में पर्याप्त नकदी और वे पूरी तरह से सुचारु
 
परिसंपत्ति की गुणवत्ता में सुधार हुआ : बैंक की परिसंपत्ति की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। अप्रैल-जून तिमाही के अंत तक बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घटकर कुल ऋण का 3.78 प्रतिशत रह गईं जो 1 वर्ष पूर्व इसी तिमाही में 4.98 प्रतिशत थीं। इसी प्रकार, बैंक का शुद्ध एनपीए या खराब ऋण भी घटकर 0.38 प्रतिशत रह गया, जो 1 वर्ष पूर्व इसी तिमाही में 0.6 प्रतिशत था। बैंक का प्रावधान और आकस्मिक व्यय उल्लेखनीय रूप से घटकर 323 करोड़ रुपए रह गया जबकि 1 वर्ष पूर्व इसी अवधि में यह 1,312 करोड़ रुपए था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सनातनी विधायक शुक्‍ला को प्रदेश अध्यक्ष खंडेलवाल की फटकार, दाल-बाटी पार्टी में नहीं जाने वाले भी टेंशन में