राजन को हटाने की मांग के पीछे संभवत: यारबाज पूंजीवादी : पई

Webdunia
बुधवार, 1 जून 2016 (21:32 IST)
हैदराबाद। प्रौद्योगिकी क्षेत्र के निवेशक टीवी मोहनदास पई ने संकेतों में कहा कि रिजर्व बैंक के गनर्वर रघुराम राजन को हटाने की मांग के पीछे संभवत: निहित स्वार्थी तत्व और यारबाज पूंजीवादी ताकतें सक्रिय हैं।

इन्फोसिस के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी, एचआर प्रमुख तथा बोर्ड के सदस्य रहे पई ने कहा कि ‘बाजार सूत्रों का कहना है कि निहित स्वार्थी तत्व तथा साठगांठ से काम करने वाले पूंजीबादी संभवत: इन सबके पीछे हैं, क्योंकि बैंक उन पर ऋण लौटाने का दबाव डाल रहें हैं और वही सब राजन के खिलाफ इन बातों को उकसावा दे रहे हैं। 
 
राजन पर भाजपा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी तथा कुछ अन्य वर्गों द्वारा लगातार हमला किया जा रहा है। उधर रघुराम राजन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक चिट्ठी लिखकर अपना एकेडमिक करियर जारी रखने का अनुरोध किया है। राजन ने यह भी लिखा है कि वे अब रिर्जव बैंक के गर्वनर नहीं बनना चाहते हैं।  उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक के गर्वनर का कार्यकार सितंबर में समाप्त हो रहा है। 
 
स्वामी ने आरोप लगाया है कि राजन अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए ब्याज दरों को कम करने में विफल रहे हैं। पई ने कहा कि राजन की वैश्विक स्तर पर केंद्रीय बैंकर के रूप में पहचान है। वित्तीय और आर्थिक समुदाय उनका सम्मान करता है। रिजर्व बैंक उन लोगों के पीछे पड़े हैं जिन्होंने बैंक का कर्ज नहीं चुकाया है।
 
पई ने कहा कि राजन ने बैंकों से अपने बहीखाते को साफ-सुथरा करने को कहा है। अब बैंक डिफाल्टरों पर दबाव बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में बैंक अपने दबाव वाले कर्ज की पहचान नहीं कर रहे थे और उसे छिपा रहे थे। वे उम्मीद कर रहे थे कि चीजें दुरस्त हो जाएंगी। उन्हें इस बात का भय था कि यदि जनता को इन सब चीजों के बारे में पता चलेगा तो इससे उनकी छवि प्रभावित होगी। राजन ने साबित किया है कि ईमानदारी सबसे अच्छी नीति है। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

PoK तुरंत छोड़ दे Pakistan, बलूच नेताओं की धमकी, अब क्या करेगा आतंकिस्तान

पहले भी महिलाओं पर दिए बयानों से विवाद में रहे है मंत्री विजय शाह, पुलिस ने भी की थी पिटाई

देश की पहली महिला राफेल पायलट हैं शिवांगी सिंह, जिन्हें पकड़ने का पाकिस्तान ने किया झूठा दावा, जानिए उनकी कहानी

Bhargavastra : आ गया दुश्मनों के ड्रोन्स का काल, Pakistan और China के हर वार को आसमान में ही कर देगा भस्म, देखें Video

itel A90 : 7000 रुपए से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ iPhone जैसा दिखने वाला स्मार्टफोन

सभी देखें

नवीनतम

उत्तराखंड आंदोलन में शहीदों के नाम पर संग्रहालय बनेगा, CM धामी ने दी मंजूरी

ऑपरेशन सिंदूर ने बता दिया 'सिंदूर' का महत्व, बोले CM डॉ. मोहन यादव, लाड़ली बहनों के खाते में ट्रांसफर की राशि

आदिवासी वोटर्स की नाराजगी के डर से नहीं हो रहा मंत्री विजय शाह का इस्तीफा?

ट्रंप का एक और दावा, भारत ने जीरो टैरिफ लगाने की पेशकश की

भारत ने नहीं बनाया पाकिस्तान के परमाणु केंद्रों को निशाना, नहीं हुआ रेडिएशन

अगला लेख