रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 28 प्रतिशत बढ़ा

Webdunia
गुरुवार, 20 जुलाई 2017 (20:23 IST)
मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पहली तिमाही के शानदार नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का न सिर्फ मुनाफा बढ़ा है बल्कि पेटकेम बिजनेस में शानदार प्रदर्शन करते हुए कंपनी ने जीआरएम में भी शानदार बढ़त दिखाई है। इतना ही नहीं रिलायंस ने रिटेल और टेलीकॉम बिजनेस में भी शानदार प्रदर्शन किया है।
 
रिलायंस इंडस्ट्रीज का समग्र शुद्ध मुनाफा 30 जून को समाप्त तिमाही में 28 प्रतिशत बढ़कर 9,108 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 7,113 करोड़ रुपए रहा था।

कंपनी ने आज यहां निदेशक मंडल की बैठक के बाद जारी वित्तीय आंकड़ों में बताया कि समग्र आधार पर चालू 
वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का कुल राजस्व 92,661 करोड़ रुपए पर पहुंच गया जो 30 जून 2016 को समाप्त तिमाही में प्राप्त 73,829 करोड़ रुपए के राजस्व की तुलना में 25.51 प्रतिशत अधिक है।
 
वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्री का कंसोलिडेटेड पेटकेम एबिट 4031 करोड़ रुपए रहा है। पहली तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्री का कंसोलिडेटेड रिफाइनिंग एबिट 7476 करोड़ रुपए रहा है। तिमाही आधार पर पहली तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन 11.50 डॉलर प्रति डॉलर से बढ़कर 11.90 डॉलर प्रति बैरल रहा है, वहीं सिंगापुर जीआरएम 6.40 डॉलर प्रति बैरल पर बरकरार रहा है।
 
इस दौरान कुल व्यय 64,159 करोड़ रुपए से 28.02 प्रतिशत बढ़कर 82,139 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। कंपनी को सबसे ज्यादा 66,945 करोड़ रुपए का राजस्व रिफाइनिंग कारोबार से प्राप्त हुआ है। पेट्रो-रसायन कारोबार से उसे 25,461 करोड़ रुपए और खुदरा कारोबार से 11,571 करोड़ रुपए का राजस्व मिला है। 
 
निदेशक मंडल ने मीडिया एवं मनोरंजन क्षेत्र की कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड के 24.92 प्रतिशत (2.52 करोड़) शेयर खरीदने की भी मंजूरी दी है जो उसे वरीयता के आधार पर दिए जाएंगे। बालाजी टेली के बोर्ड में आरआईएल के 2 सदस्य होंगे। इसके अलावा इजरायल इनोवेशन अथॉरिटी द्वारा लाइसेंस प्राप्त प्रौद्योगिकी इन्क्यूबेटर 'जेरूसलम इनोवेशन इन्क्यूबेटर' में निवेश की भी मंजूरी दी गई।
 
इस मौके पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि रिफाइनिंग, पेट्रोकेम से कंपनी की आय में मदद मिली है। पहली तिमाही में कंपनी का कंसोलीडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 28 फीसदी बढ़कर 9108 करोड. रुपये रहा है। कंपनी का एक और तिमाही में मजबूत प्रदर्शन देखने को मिला है। उन्होंने आगे कहा कि जियो ने टेलीकॉम सेक्टर में क्रांति ला दी है। पहली तिमाही में कंपनी के रिटेल कारोबार में सालाना आधार पर 74 फीसदी की शानदार बढ़त देखने को मिली है।
 
मुकेश अंबानी ने आगे कहा कि डिजिटल सेवा का मकसद जीवन सरल, सुरक्षित बनाना है। पिछले 40 वर्षों से कंपनी का ग्रोथ का सिलसिला जारी है, पिछले 3-4 साल से नए निवेश पर जोर दिया गया है। आगे भी शेयरधारकों को बेहतर रिटर्न देते रहेंगे। (वार्ता/ एजेंसियां) 
Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

आतंकवादी हमलों के पीड़ित और अपराधी को समान नहीं समझा जाना चाहिए : विक्रम मिसरी

MP : भाजपा नेता का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, मामले को लेकर पार्टी ने दिया यह बयान

राहुल गांधी का डीयू दौरा विवादों में, विश्वविद्यालय ने जताया ऐतराज, भाजपा ने लगाया यह आरोप

शहबाज शरीफ की गीदड़भभकी, भारत-PAK के बीच जंग के हालात ले सकते थे खतरनाक मोड़

पिता को मरणोपरांत 'कीर्ति चक्र' से सम्मानित किए जाने पर बेटे ने कहा- इस सम्मान के लिए शुक्रिया पापा

अगला लेख