Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने रीसाइक्लिंग4लाइफ़ के माध्यम से नया रिकॉर्ड बनाया

हमें फॉलो करें रिलायंस इंडस्ट्रीज ने रीसाइक्लिंग4लाइफ़ के माध्यम से नया रिकॉर्ड बनाया
, शुक्रवार, 8 नवंबर 2019 (23:46 IST)
मुंबई। अपनी तरह के एक नए कलेक्शन अभियान के तहत रिलायंस फाउंडेशन और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की जनसेवा इकाई ने शुक्रवार को घोषणा की कि अपने रीसाइक्लिंग4लाइफ़ अभियान के माध्यम से उसके वालंटियर्स ने रीसाइक्लिंग के लिए 78 टन से अधिक बेकार प्लास्टिक की बोतलें एकत्र की हैं। यह नया रिकॉर्ड बनाने वाला कलेक्शन रिलायंस इंडस्ट्रीज और इसके अन्य बिजनेस यूनिट्स जैसे जियो और रिलायंस रिटेल के तीन लाख कर्मचारियों, उनके परिवार के सदस्यों और भागीदारों के सहयोग से संभव हो पाया है। 
 
कंपनी ने अपने व्यापक अभियान-रीसाइक्लि4लाइफ़ को अक्टूबर में शुरू किया गया था जिसमें कर्मचारियों को अपने आसपास से बेकार प्लास्टिक की बोतलों को इकट्ठा कर रीसाइक्लिंग करने के लिए उन्हें अपने कार्यालयों में लाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। आरआईएल और भारत भर के संबद्ध व्यवसायों ने इस अभियान का संदेश फैलाने में भाग लिया ताकि स्वच्छ और हरियाली वाली धरती के लिए रीसाइक्लिंग बढ़ाई जा सके। 
 
रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरपर्सन श्रीमती नीता एम अंबानी ने कहा कि रिलायंस फाउंडेशन में हम मानते हैं कि हमारे पर्यावरण की देखभाल का अत्यधिक महत्व है। रिलायंस फाउंडेशन का ये अभियान स्वछता ही सेवा के संदेश का प्रचार, प्रसार और अमल में लाने और रीसाइक्लिंग के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए रीसाइक्लिंग4लाइफ अभियान को शुरू किया है ताकि इस पर अभ्यास और प्रसार किया जा सके। भारत के हर कोने में कार्यरत रिलायंस इंडस्ट्रीज के हजारों कर्मचारियों और उनके परिवारों ने स्वेच्छा से काम किया है। इस पहल की और प्लास्टिक कचरे को एकत्र करने और रीसाइक्लि करने के लिए हमारे अभियान को बड़ी संख्या में हर वर्ग से भी समर्थन मिला। न किया। हम हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर, उज्जवल, स्वच्छ और हरियाली वाली दुनिया बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।' 
webdunia
रिलायंस फाउंडेशन नियमित रूप से स्थानीय समुदाय में सफाई गतिविधियों का समर्थन करता है। पिछले वर्ष से लेकर अब तक, रिलायंस इंडस्ट्रीज के कर्मचारी मीठी नदी और मुंबई के वर्सोवा बीच की सफाई अभियान में भाग लेते रहे हैं। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर, 800 से अधिक रेलवे स्टेशनों में एक प्रमुख स्वच्छता अभियान करने के लिए देश भर से जियो टीमों ने एक साथ काम किया। 
 
रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल के डॉक्टर और नर्स स्वच्छता गतिविधियों के साथ ही अपने आसपास के पड़ोस में सामुदायिक जागरूकता गतिविधियां में शामिल हो रहे हैं। ग्रामीण समुदाय के साथ जुड़ाव, रिलायंस फाउंडेशन भारत के विभिन्न क्षेत्रों में कई गांवों में सफाई और रीसाइक्लिंग गतिविधियों का समर्थन भी कर रहा है। 
 
रिसाइकल 4 लाइफ़ अभियान के एक भाग के रूप में एकत्र की गई बेकार प्लास्टिक की बोतलों को रीसाइक्लिंग कर किया जाएगा ताकि पर्यावरण के अनुकूल विनिर्माण प्रक्रियाओं के माध्यम से फाइबर में से नए मूल्य जोड़े जा सके। इनकी रीसाइक्लिंग आरआईएल की रीसाइक्लिंग यूनिट्स में की जा रही है। 
 
बीते दो दशकों से अधिक समय से आरआईएल रीसाइक्लिंग कर रहा है, जिसमें उपभोक्ता (प्रयुक्त) पीईटी बोतलों को एकत्र कर शामिल किया जाता है। यह स्थिरता और परिपत्रता का एक उत्कृष्ट उदाहरण है, जिसमें दुनिया की एकमात्र कंपनी जिसने बनाने के लिए पीईटी राल के निर्माण का एक पूरा साइकिल बनाया है। इसके तहत बेकार बोतलों, खारिज पीईटी बोतलों का संग्रह, उन्हें रिक्रॉन® ग्रीन गोल्ड, पर्यावरण के अनुकूल में परिवर्तित करना पॉलिएस्टर फाइबर का उपयोग डाउनस्ट्रीम कपड़ा मूल्य श्रृंखला के लिए किया जाता है जो फाइबर को हाई वैल्यू स्लीप में परिवर्तित करता है 
 
इन बेकार बोतलों से विभिन्न उत्पादों और आर एलन TM कपड़े 2.0 आधारित फैशन परिधान बनाए जा रहे हैं। आरआईएल भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली पीईटी बोतल रिसाइकिलर्स में से एक है और इसने R | Elan TM ग्रीन गोल्ड विकसित किया है जो कि फैब्रिक तकनीक जिसमें वैश्विक स्तर पर सबसे कम कार्बन फुटप्रिंट्स हैं।
 
अनुसंधान और विकास, और फ़ाइबर री-इंजीनियरिंग में अपनी विशेषज्ञता का उपयोग करते हुए, आरआईएल ने R | Elan 4 बनाया है जो कि स्पेशल गारमेंट्स का एक पोर्टफोलियो। R | Elan TMसभी परिधान क्षेत्रों में प्रदर्शन विशेषताओं को बढ़ाता है, जैसे एक्टिव गारमेंट्स, डेनिम, फॉर्मेल गारमेंट्स, कैजुअल्स और पारपंरिक गारमेंट्स शामिल हैं। इन कपड़ों को भारत भर में विभिन्न वस्त्र केंद्रों में फैले हब एक्सीलेंस प्रोग्राम (HEP) भागीदारों की सक्रिय भागीदारी के साथ बनाया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाक गोलीबारी ने बढ़ाई सीमावासियों की मुसीबत, खेतों पर जाना भी मुश्किल