रिलायंस इंडस्ट्रीज को सितंबर तिमाही में 13656 करोड़ का शुद्ध लाभ

Webdunia
शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2022 (19:27 IST)
नई दिल्ली। अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी नीत रिलायंस इंडस्ट्रीज लि (RIL) ने चालू वित्त वर्ष 2022-23 की जुलाई-सितंबर तिमाही में समेकित तौर 13656 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, पिछले वर्ष इसी अवधि में लाभ 13680 करोड़ रुपए था। 
 
कंपनी के शुक्रवार को जारी तिमाही नतीजों के अनुसार तीसरी तिमाही में उसका समेकित राजस्व 253497 करोड़ रुपए रहा जो पिछले साल इसी अवधि की तुलना में 32.4 प्रतिशत अधिक है। कंपनी का दूसरी तिमाही में ब्याज, कर, मूल्य ह्रास और ऋण घटाने के प्रावधानों से पहले परिचालन लाभ सालाना आधार पर 14.5 प्रतिशत बढ़कर 34663 करोड़ रुपए रहा। 
कंपनी ने कहा है कि उसके खुदरा कारोबार में परिचालन लाभ सालाना आधार पर 47.1 प्रतिशत की लंबी छलांग के साथ 4286 करोड़ रुपए रहा। यह खुदरा कारोबार में कंपनी का सबसे ऊंचा लाभ बताया गया है।
 
जियो का सबसे अच्छा प्रदर्शन : रिलायंस समूह के दूरसंचार एवं डिजिटल कारोबार की कंपनी जियो इंफोकॉम का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई- सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 28 प्रतिशत बढ़कर 4,518 करोड़ रुपए हो गया।

दूरसंचार कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में उसका शुद्ध लाभ 3,528 करोड़ रुपए था। समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन आय 20.2 प्रतिशत बढ़कर 22,521 करोड़ रुपए हो गई, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 18,735 करोड़ रुपए था।

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे ऐसे वक्त में आए हैं, जब कंपनी देश भर में बड़े पैमाने पर 5जी सेवाओं को शुरू करने की तैयारी कर रही है। जियो ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि वह पांच अक्टूबर से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में चुनिंदा ग्राहकों के साथ अपनी 5जी सेवाओं का परीक्षण शुरू करेगी।

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के Q2 FY 2022-23 तिमाही नतीजों पर एक नजर-
Edited: By Navin Rangiyal (एजेंसियां/वेबदुनिया)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र चुनाव में सत्तारूढ़ दल को भारी न पड़ जाए शिवाजी महाराज की प्रतिमा का विवाद

क्‍या SCO सम्मेलन में शामिल होंगे PM मोदी, पाकिस्तान सरकार ने भेजा निमंत्रण

Hurun India Rich List 2024 : अडाणी ने अंबानी को पीछे छोड़ा, अडाणी परिवार भारत की सबसे अमीर फैमिली, 1 साल में बढ़ी 95% संपत्ति

मान के 'रेप का तजुर्बा' वाले बयान पर BJP सांसद Kangana का पलटवार

राहुल गांधी के बदले तेवर का राज, मार्शल आर्ट से सिखाए राजनीति के 4 दांव-पेंच

सभी देखें

नवीनतम

किस सिक्योरिटी प्रोग्राम के लिए NSA अजीत डोभाल पहुंचे श्रीलंका, भारत के लिए क्‍यों है जरूरी?

CJI चंद्रचूड़ ने की जस्टिस हिमा कोहली की तारीफ, बोले- वे महिला अधिकारों की हैं प्रबल रक्षक

अमेरिका ट्रंप मुद्दे से आगे बढ़ने को तैयार : कमला हैरिस

Share bazaar: शेयर बाजार में बहार, Sensex और Nifty ऑलटाइम हाई

रात की ड्यूटी में अधिकतर महिला डॉक्टरों को असुरक्षा का खतरा, IMA सर्वे रिपोर्ट में हुआ खुलासा

अगला लेख