रिलायंस इंडस्ट्रीज को सितंबर तिमाही में 13656 करोड़ का शुद्ध लाभ

Webdunia
शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2022 (19:27 IST)
नई दिल्ली। अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी नीत रिलायंस इंडस्ट्रीज लि (RIL) ने चालू वित्त वर्ष 2022-23 की जुलाई-सितंबर तिमाही में समेकित तौर 13656 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, पिछले वर्ष इसी अवधि में लाभ 13680 करोड़ रुपए था। 
 
कंपनी के शुक्रवार को जारी तिमाही नतीजों के अनुसार तीसरी तिमाही में उसका समेकित राजस्व 253497 करोड़ रुपए रहा जो पिछले साल इसी अवधि की तुलना में 32.4 प्रतिशत अधिक है। कंपनी का दूसरी तिमाही में ब्याज, कर, मूल्य ह्रास और ऋण घटाने के प्रावधानों से पहले परिचालन लाभ सालाना आधार पर 14.5 प्रतिशत बढ़कर 34663 करोड़ रुपए रहा। 
कंपनी ने कहा है कि उसके खुदरा कारोबार में परिचालन लाभ सालाना आधार पर 47.1 प्रतिशत की लंबी छलांग के साथ 4286 करोड़ रुपए रहा। यह खुदरा कारोबार में कंपनी का सबसे ऊंचा लाभ बताया गया है।
 
जियो का सबसे अच्छा प्रदर्शन : रिलायंस समूह के दूरसंचार एवं डिजिटल कारोबार की कंपनी जियो इंफोकॉम का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई- सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 28 प्रतिशत बढ़कर 4,518 करोड़ रुपए हो गया।

दूरसंचार कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में उसका शुद्ध लाभ 3,528 करोड़ रुपए था। समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन आय 20.2 प्रतिशत बढ़कर 22,521 करोड़ रुपए हो गई, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 18,735 करोड़ रुपए था।

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे ऐसे वक्त में आए हैं, जब कंपनी देश भर में बड़े पैमाने पर 5जी सेवाओं को शुरू करने की तैयारी कर रही है। जियो ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि वह पांच अक्टूबर से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में चुनिंदा ग्राहकों के साथ अपनी 5जी सेवाओं का परीक्षण शुरू करेगी।

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के Q2 FY 2022-23 तिमाही नतीजों पर एक नजर-
Edited: By Navin Rangiyal (एजेंसियां/वेबदुनिया)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

50 साल बाद भी मानसिकता नहीं बदली, गांधी परिवार के खिलाफ किसने दिया यह बयान

सोने की चिड़िया की नहीं, भारत को अब शेर बनने का समय आ गया, केरल में ऐसा क्यों बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत

रेव पार्टी पर छापा, पूर्व मंत्री खड़से के दामाद समेत 7 लोग हिरासत में

केंद्रीय विवि में नियुक्ति को लेकर Congress का केंद्र पर निशाना, कहा- OBC, SC-ST को नहीं दी नौकरियां

Mansa devi mandir stampede : हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में किस अफवाह के कारण मची भगदड़? सामने आया कारण, देखें वीडियो

सभी देखें

नवीनतम

अद्भुत संयोग! पीएम मोदी पक्षियों पर बोल रहे थे, तभी मंत्री के कंधे पर आ बैठा पक्षी (वीडियो)

कुत्तों के काटने की घटनाओं पर सुप्रीम कोर्ट हुआ सख्त, लिया स्वत: संज्ञान

ग़ाज़ा: बढ़ती भुखमरी पर चिंता, इसराइली अभियानों में मौतें जारी

तूफानी रफ्तार से धरती की ओर आ रहा है 20 किलोमीटर लंबा एलियन स्पेसशिप

पृथ्वी अवलोकन उपग्रह Nisar 30 जुलाई को होगा प्रक्षेपित, NASA और ISRO का है संयुक्त अभियान

अगला लेख