Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Reliance Industries Q3 Results : रिलायंस इंडस्ट्रीज का तिमाही मुनाफा 11.7 प्रतिशत बढ़कर 21930 करोड़ पर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Reliance Industries Q3 Results :  रिलायंस इंडस्ट्रीज का तिमाही मुनाफा 11.7 प्रतिशत बढ़कर 21930 करोड़ पर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मुंबई , गुरुवार, 16 जनवरी 2025 (21:31 IST)
उद्योगपति मुकेश अंबानी की पेट्रोलियम समेत विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सकल शुद्ध मुनाफा इसके पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 19641 करोड़ रुपए के मुकाबले 11.7 प्रतिशत की छलांग लगाकर 21930 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
 
कंपनी ने गुरुवार को नियामकीय फाइलिंग में बताया कि उसे वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 21930 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ, जो वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही के 19641 करोड़ रुपए के मुकाबले 11.7 प्रतिशत अधिक है। वहीं, चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसे 19323 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था।
 
अलोच्य अवधि में कपनी का कुल राजस्व 248160 करोड़ रुपए की तुलना में 7.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 267186 करोड़ रुपए हो गया। वहीं, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसने कुल 258027 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया था। रिलायंस इंडस्ट्रीज का आलोच्य अवधि में पूंजीगत व्यय 32,259 करोड़ रुपए रहा। उसका सकल ऋण पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले थोड़ा कम हुआ और यह 119,372 करोड़ रुपए से घटकर 115,465 करोड़ रह गया। 
 
जियो फ्लेटफॉर्म्स ने छुई नई ऊंचाई : इस अवधि में जियो प्लेटफ़ॉर्म्स के ईबीआईडीटीए ने एक नए ऊंचे स्तर को छूते हुए सालाना आधार पर 18.8 प्रतिशत की बढ़त देखी और यह अब 16,585 करोड़ तक पहुंच गया है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में जियो प्लेटफ़ॉर्म्स लिमिटेड का शुद्ध मुनाफ़ा 26 प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 6,861 करोड़ हो गया है।
जियो के ग्राहकों की संख्या वर्ष 2024 के अंत तक 48 करोड़ 21 लाख पहुंच गई है, जो सालाना आधार पर 2.4 प्रतिशत अधिक है। जियो ने 33 लाख नेट ग्राहक जोड़े हैं। घरेलू कनेक्शन के नज़रिए से भी ये एक रिकॉर्ड तिमाही रही, जिसमें 20 लाख नए कनेक्शन जुड़े।
 
तेजी से बढ़ रहा है जियो एयर फाइबर : कंपनी ने बताया कि जियो एयर फ़ाइबर तेजी से बढ़ रहा है और इसका ग्राहक आधार 45 लाख पर पहुंच गया है। जियो चीन के बाहर दुनिया का सबसे बड़ा एकल 5जी ऑपरेटर बन गया है। जियो का 5जी ग्राहक आधार 17 करोड़ पार कर गया है। ट्रू 5जी, जियो के कुल वायरलेस ट्रैफ़िक का 40 प्रतिशत हो गया है। जियो ने दुनिया में कई सेवाएं पहली बार पहुंचाईं हैं, जैसे वीओएनआर सर्टिफ़िकेशन, स्लाइस आधारित और डिवाइस अवेयर लेयर मैनेजमेंट, ज़रूरत के मुताबिक बैंडविड्थ देने की व्यवस्था। इनसे ऊर्जा की बचत होती है, सही लोकेशन मिलता है और केपेसिटी के नुकसान के बगैर इंटरफ़ियरेंस को रोका जाता है।
 
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में टैरिफ में बढ़ोतरी और बेहतर सब्सक्राइबर मिक्स के दम पर जियो का एआरपीयू बढ़कर 203.3 हो गया है। टैरिफ बढ़ोतरी का पूरा असर अगले कुछ महीनों में दिखेगा। इस अवधि में प्रति व्यक्ति प्रति माह डेटा खपत 32.3 गीगीबाइट (जीबी) रही, जो उद्योग में सबसे ज़्यादा है। इसके अलावा कुल डेटा ट्रैफ़िक में 22.2 प्रतिशत की वृद्धि भी दर्ज की गई।
 
कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के लिए रिलायंस रिटेल का सकल राजस्व साल-दर-साल 8.8 प्रतिशत बढ़कर 90,333 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। यह वृद्धि त्योहारी सीज़न में नए उत्पादों के लॉन्च, प्रचार और इन-स्टोर गतिविधियों के दम पर हुई। इस तिमाही में रिलायंस रिटेल का परिचालन ईबीआईटीडीए 6,632 करोड़ रुपए रहा, जो साल-दर-साल 9.8 प्रतिशत अधिक रहा। परिचालन से ईबीआईटीडीए मार्जिन 8.6 प्रतिशत रहा, जो 20 आधार अंक अधिक है।
 
रिलायंस रिटेल के 779 नए स्टोर : आलोच्य अवधि में रिलायंस रिटेल ने 779 नए स्टोर खोले, जिससे उसके कुल स्टोर की संख्या बढ़कर 19,102 हो गई है, जो सात करोड़ 74 लाख वर्ग फुट में फैले है। तिमाही में 29 करोड़ 60 लाख से अधिक लोगों ने स्टोर विज़िट किया, जो सालाना आधार पर पांच प्रतिशत अधिक है। रिलायंस रिटेल का ग्राहक आधार अब 33 करोड़ 80 लाख तक पहुंच गया है, जिससे स्पष्ट है कि ये ग्राहकों का मनपसंद रिटेल बन चुका है। 
 
लाभ में भी बढ़ोतरी : रिलायंस रिटेल ने 35 करोड़ 50 लाख ट्रांसेक्शन दर्ज किए जो सालाना आधार पर 10.9 प्रतिशत अधिक है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का आलोच्य अवधि में पूंजीगत व्यय 32,259 करोड़ रुपए रहा। उसका सकल ऋण पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले थोड़ा कम हुआ और यह 119,372 करोड़ रुपए से घटकर 115,465 करोड़ रह गया। इस अवधि में जियो प्लेटफ़ॉर्म्स के ईबीआईडीटीए ने एक नए ऊंचे स्तर को छूते हुए सालाना आधार पर 18.8 प्रतिशत की बढ़त देखी और यह अब 16,585 करोड़ तक पहुंच गया है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में जियो प्लेटफ़ॉर्म्स लिमिटेड का शुद्ध मुनाफ़ा 26 प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 6,861 करोड़ हो गया है।
 
जियो में जुड़े नए ग्राहक : जियो के ग्राहकों की संख्या वर्ष 2024 के अंत तक 48 करोड़ 21 लाख पहुंच गई है, जो सालाना आधार पर 2.4 प्रतिशत अधिक है। जियो ने 33 लाख नेट ग्राहक जोड़े हैं। घरेलू कनेक्शन के नज़रिए से भी ये एक रिकॉर्ड तिमाही रही, जिसमें 20 लाख नए कनेक्शन जुड़े।
 
कंपनी ने बताया कि जियो एयर फ़ाइबर तेजी से बढ़ रहा है और इसका ग्राहक आधार 45 लाख पर पहुंच गया है। जियो चीन के बाहर दुनिया का सबसे बड़ा एकल 5जी ऑपरेटर बन गया है। जियो का 5जी ग्राहक आधार 17 करोड़ पार कर गया है। ट्रू 5जी, जियो के कुल वायरलेस ट्रैफ़िक का 40 प्रतिशत हो गया है। जियो ने दुनिया में कई सेवाएं पहली बार पहुंचाईं हैं, जैसे वीओएनआर सर्टिफ़िकेशन, स्लाइस आधारित और डिवाइस अवेयर लेयर मैनेजमेंट, ज़रूरत के मुताबिक बैंडविड्थ देने की व्यवस्था। इनसे ऊर्जा की बचत होती है, सही लोकेशन मिलता है और केपेसिटी के नुकसान के बगैर इंटरफ़ियरेंस को रोका जाता है।
 
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में टैरिफ में बढ़ोतरी और बेहतर सब्सक्राइबर मिक्स के दम पर जियो का एआरपीयू बढ़कर 203.3 हो गया है। टैरिफ बढ़ोतरी का पूरा असर अगले कुछ महीनों में दिखेगा। इस अवधि में प्रति व्यक्ति प्रति माह डेटा खपत 32.3 गीगीबाइट (जीबी) रही, जो उद्योग में सबसे ज़्यादा है। इसके अलावा कुल डेटा ट्रैफ़िक में 22.2 प्रतिशत की वृद्धि भी दर्ज की गई।
 
कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के लिए रिलायंस रिटेल का सकल राजस्व साल-दर-साल 8.8 प्रतिशत बढ़कर 90,333 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। यह वृद्धि त्योहारी सीज़न में नए उत्पादों के लॉन्च, प्रचार और इन-स्टोर गतिविधियों के दम पर हुई। 
 
इस तिमाही में रिलायंस रिटेल का परिचालन ईबीआईटीडीए 6,632 करोड़ रुपए रहा, जो साल-दर-साल 9.8 प्रतिशत अधिक रहा। परिचालन से ईबीआईटीडीए मार्जिन 8.6 प्रतिशत रहा, जो 20 आधार अंक अधिक है।
 
आलोच्य अवधि में रिलायंस रिटेल ने 779 नए स्टोर खोले, जिससे उसके कुल स्टोर की संख्या बढ़कर 19,102 हो गई है, जो सात करोड़ 74 लाख वर्ग फुट में फैले है। तिमाही में 29 करोड़ 60 लाख से अधिक लोगों ने स्टोर विज़िट किया, जो सालाना आधार पर पांच प्रतिशत अधिक है। रिलायंस रिटेल का ग्राहक आधार अब 33 करोड़ 80 लाख तक पहुंच गया है, जिससे स्पष्ट है कि ये ग्राहकों का मनपसंद रिटेल बन चुका है। रिलायंस रिटेल ने 35 करोड़ 50 लाख ट्रांसेक्शन दर्ज किए जो सालाना आधार पर 10.9 प्रतिशत अधिक है।  
 
ऑइल टू केमिकल्स (ओटूसी) सेगमेंट का राजस्व राजस्व भी बढ़ा : रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसके ऑइल टू केमिकल्स (ओटूसी) सेगमेंट का राजस्व सालाना आधार पर छह प्रतिशत बढ़कर 149,595 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। पिछले साल मेंटेनेंस के काम के चलते उत्पादन कम रहा था और इस बार उत्पादन में बढ़ोतरी देखी गई। देश में बढ़ी हुई मांग और प्रोडक्ट प्लेसमेंट से भी राजस्व बढ़ाने में मदद मिली। इस तिमाही में रिलायंस के ओटूसी सेगमेंट का ईबीआईटीडीए 2.4 प्रतिशत बढ़कर 14,402 करोड़ रहा। 
 
राजस्व में वॉल्यूम आधारित वृद्धि और बढ़े हुए पॉलिमर डेल्टा के कारण ये संभव हो सका। हालांकि आलोच्य तिमाही में ओटूसी सेगमेंट का राजस्व 5.2 प्रतिशत कम होकर 6,370 करोड़ पर आ गया। ऐसा केजीडी6 में गैस और कंडेंसेट की कम वॉल्यूम और सीबीएम गैस और कंडेंसेट के कम रियलाइज़ेशन के कारण हुआ।
 
कंपनी ने बताया कि आलोच्य तिमाही में राजस्व के कम होने के चलते ऑइल एंड गैस सेगमेंट का ईबीआईटीडीए सालाना आधार पर 4.1 प्रतिशत कम होकर 5,565 करोड़ रुपए रह गया। इस तिमाही में केजीडी6 से गैस का उत्पादन 28.04 एमएमएससीएमडी और ऑइल/ कंडेंसेट का उत्पादन 21,000 अरब बैरल प्रतिदिन का रहा। गैस का वर्तमान उत्पादन 27.9 एमएमएससीएमडी और तेल/कंडेंसेट का उत्पादन 20,700 अरब बैरल प्रतिदिन का है।
 
क्या बोले मुकेश अंबानी : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश डी. अंबानी ने परिणामों पर टिप्पणी करते हुए कहा, “पिछले महीने हमने जामनगर रिफाइनरी की 25वीं वर्षगांठ मनाई। यह देखकर बेहद खुशी हो रही है कि रिलायंस ने पिछले कुछ वर्षों में उल्लेखनीय प्रगति की है और नए मानक स्थापित किए हैं। यह हमारे सभी व्यवसायों की ताकत और लचीलेपन को दर्शाता है। इस तिमाही में रिकॉर्ड समेकित ईबीआईटीडीए और कर पश्चत लाभ (पीएटी) का प्रदर्शन इसका प्रमाण है।”
 
अंबानी ने कहा कि डिजिटल सेवा कारोबार ने मजबूत वृद्धि दर्ज की है, जिसमें ग्राहकों की संख्या और जुड़ाव में लगातार सुधार हो रहा है। यह 5जी नेटवर्क में अपग्रेड करने वाले यूजरो की बढ़ती संख्या और होम ब्रॉडबैंड सेवाओं की आकर्षक पेशकशों से संभव हुआ। जियो की यह सफलता भारत की तकनीकी क्षमताओं को बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
 
उन्होंने कहा कि रिटेल सेगमेंट ने त्योहारी मांग का पूरा लाभ उठाते हुए सभी फॉर्मेट में मजबूत प्रदर्शन किया। ग्राहकों की जरूरतों और प्राथमिकताओं को गहराई से समझते हुए रिलायंस रिटेल समय पर सही उत्पाद और सेवाएं उपलब्ध कराकर पूरे देश को प्रभावी ढंग से सेवा दे रहा है। ग्राहक-केंद्रित नवाचार और विस्तारित उत्पाद पोर्टफोलियो के जरिए व्यवसाय लगातार बेहतर खरीदारी अनुभव प्रदान कर रहा है।
 
अंबानी ने कहा कि ऑइल टू केमिकल्स कारोबार ने भी अपनी मजबूती और लचीलापन साबित किया है। वैश्विक ऊर्जा बाजारों में उतार-चढ़ाव के बावजूद रिफाइनिंग मार्जिन में सुधार हुआ और पेट्रोकेमिकल डेल्टा ने मिश्रित परिणाम दिए। अपस्ट्रीम सेगमेंट भारत की ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करने में अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि आज हम एक और ऐतिहासिक मील के पत्थर पर खड़े हैं और भविष्य में होने वाले परिवर्तनकारी विकास के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
webdunia

रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक सुश्री ईशा एम अंबानी ने कहा कि त्योहारी खरीद-फरोख्त के दम पर रिलायंस रिटेल ने इस तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। कम कीमत पर विविध और बेहतरीन उत्पादों की ओर हमारा ध्यान रहा जिसने ग्राहकों को हमारे स्टोर और डिजिटल प्लेटफॉर्म की ओर आकर्षित किया। हम जियोमार्ट के माध्यम से एक्सप्रेस डिलीवरी और शेड्यूल्ड डिलीवरी कर रहे हैं। मिल्कबास्केट भी सब्सक्रिप्शन सेवाओं के साथ-साथ, ग्राहकों की पसंद को समझते हुए एक शानदार शॉपिंग एक्सपीरियंस दे रहा है।
webdunia

रिलायंस जियो इंफोकॉम के चैयरमेन आकाश एम अंबानी ने कहा कि जियो ने हर भारतीय के लिए दुनिया की सबसे अच्छी संचार तकनीक लाकर डिजिटल समावेशन में अहम भूमिका निभाई है। डिजिटल इंडिया मिशन को पूरा करने के लिए जियो ने पिछले एक साल में 5G को देश भर में पहुंचाने और फ़िक्स्ड ब्रॉडबैंड की सेवाओं को टियर-1 शहरों से आगे ले जाने का काम किया है।

आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस की ताकत को अपनाने के साथ ही जियो ने तकनीक में इनोवेशन को बढ़ावा देकर एक ऐसे कनेक्टेड भविष्य की नींव डाल दी है जो कायाकल्प करने में मददगार साबित होगा। इसका लाभ आने वाले कई वर्षों तक सबको मिलता रहेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सैफ अली खान हमला मामला : करीना कपूर का बयान, जानिए क्या बोली अभिनेत्री