Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

साल 2024 में सम्पन्न अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी बनी भारत की सबसे महंगी शादी, जानिए शादी से जुड़ी खास बातें

Advertiesment
हमें फॉलो करें Ambani Family
, मंगलवार, 10 दिसंबर 2024 (14:21 IST)
Year Ender 2024: 2024 में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी ने न केवल भारत बल्कि दुनिया की सबसे महंगी शादियों में अपनी जगह बनाई। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस भव्य शादी में कुल 6500 करोड़ रुपये खर्च किए गए। अंबानी परिवार ने अपनी खास मेहमान-नवाजी और शाही अंदाज से इस शादी को ऐतिहासिक बना दिया।

प्री-वेडिंग फंक्शन ने खींचा दुनिया का ध्यान
मार्च 2024 में अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग फंक्शन ने ग्लोबल सुर्खियां बटोरीं। यह इवेंट जामनगर में आयोजित हुआ, जहां 1000 करोड़ रुपये खर्च किए गए।

webdunia


खास आकर्षण:
  • मशहूर हस्तियां जैसे मार्क जुकरबर्ग और बिल गेट्स ने इसमें शिरकत की।
  • इंटरनेशनल स्टार रिहाना ने अपनी परफॉर्मेंस से इवेंट में चार चांद लगाए।
  • इस दौरान जामनगर एयरपोर्ट पर 350 से अधिक विमानों का मूवमेंट देखा गया।
 
क्रूज पर हुई दूसरी प्री-वेडिंग पार्टी
  • जामनगर के बाद, 28 मई से 1 जून तक एक ग्रैंड प्री-वेडिंग पार्टी क्रूज पर आयोजित हुई।
  • मेहमानों के लिए 10 चार्टर फ्लाइट्स बुक की गईं।
  • इस इवेंट पर लगभग 500 करोड़ रुपये खर्च हुए।
webdunia


वेडिंग का भव्य आयोजन
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में भव्य सजावट, महंगे कपड़े, और इंटरनेशनल मेहमानों का जमावड़ा देखा गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस शादी पर अंबानी परिवार ने पानी की तरह पैसा बहाया।

कुल खर्च और अंबानी परिवार की नेट वर्थ
मुकेश अंबानी ने प्री-वेडिंग से वेडिंग तक कुल 6500 करोड़ रुपये खर्च किए। हालांकि, मुकेश अंबानी की 121 अरब डॉलर की नेट वर्थ को देखते हुए यह खर्च उनके लिए मामूली है। उन्होंने अपनी कुल संपत्ति का मात्र 0.5 प्रतिशत हिस्सा इस शादी पर खर्च किया।

webdunia


शादी से जुड़ी खास बातें
  • कुल खर्च: 6500 करोड़ रुपये
  • प्री-वेडिंग फंक्शन: जामनगर (1000 करोड़ रुपये)
  • दूसरी प्री-वेडिंग पार्टी: क्रूज (500 करोड़ रुपये)
  • वेडिंग डे: शानदार सजावट और सेलिब्रिटी मेहमान
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी भारतीय शादियों के लिए एक नया बेंचमार्क साबित हुई। प्री-वेडिंग से लेकर वेडिंग तक, हर आयोजन ने न केवल भव्यता बल्कि अंबानी परिवार की मेहमाननवाजी को भी उजागर किया।
ALSO READ: अयोध्या मंदिर में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए इतिहास में दर्ज हुआ साल 2024




Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वन नेशन-वन इलेक्शन विधेयक को संसद से पास कराना मोदी सरकार के लिए होगी बड़ी चुनौती?