Kareena Kapoors statement on Saif Ali Khan assault case : सैफ अली खान पर हमले के मामले में अब उनकी पत्नी और अभिनेत्री करीना कपूर का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि परिवार के लिए यह मुश्किल समय है। उन्होंने कहा कि हम घटना समझने की कोशिश कर रहे हैं। करीना कपूर ने कहा कि मुश्किल समय में साथ देने के लिए आपका धन्यवाद। अभी सभी धैर्य बनाए रखें। आगे की जानकारी आपको दी जाएगी। इस बीच मामले को लेकर तमाम सवाल उठ रहे हैं। सवाल है कि आखिर हमला करने वाले के निशाने पर कौन था। क्या हमले के समय करीना भी फ्लैट में ही थीं। मेड ने पुलिस को जो बयान दिए हैं, उससे घटना और उलझती नजर आ रही है।
सीसीटीवी में भागते दिखा आरोपी : पुलिस उस सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल कर रही है जिसमें अभिनेता सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में कथित तौर पर चाकू से हमला करने वाला घुसपैठिया सीढ़ियों से भागता नजर आता है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
यह सैफ अली खान के घर चाकू बाजी के तुरंत बाद का वीडियो है
कहीं कोई चोर वाला एंगल नहीं है
साफ लग रहा है कि परिवार में झगड़ा हो रहा है करीना कपूर नौकरानी को डांट रही है नौकरानी पर हमलावर हैं और उसके बाद जो कुछ हुआ आपको आधा सच बताया गया है कि कोई चोर घुसा और उसने सैफ अली खान पर… pic.twitter.com/ZTETORjjPa
बीती रात 2.33 बजे दर्ज हुई फुटेज में युवा संदिग्ध का चेहरा साफ दिखता है। वह इमारत की छठी मंजिल पर सीढ़ियों से उतरते समय भूरे रंग की कॉलर वाली टी-शर्ट और लाल गमछा पहने दिखाई देता है। अभिनेता 12वीं मंजिल पर रहते हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस अधिक सुराग पाने के लिए पूरे भवन परिसर की फुटेज की पड़ताल की जा रही है। उन्होंने बताया कि संदिग्ध को पकड़ने के लिए कई टीम गठित की गई हैं।
हमला बीती रात लगभग 2.30 बजे हुआ जब घुसपैठिया किसी तरह खान के फ्लैट में प्रवेश कर गया और घरेलू सहायिका ने उसे देख लिया। हमले में अभिनेता गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी रीढ़ की हड्डी में चाकू का एक टुकड़ा फंस गया। इसे निकालने के लिए लीलावती अस्पताल में उनकी सर्जरी की गई।
अधिकारियों के अनुसार, घरेलू सहायिका की शिकायत पर बांद्रा थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 311 (मौत या गंभीर चोट पहुंचाने के प्रयास के साथ लूटपाट), 312 (सशस्त्र लूटपाट), 331 (4) (रात में घर में अवैध प्रवेश) और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। अभिनेता के प्रतिनिधियों ने एक मीडिया बयान में कहा कि यह चोरी का प्रयास था।
पुलिस के एक अधिकारी ने प्रारंभिक जांच के हवाले से बताया कि घुसपैठिए ने सतगुरु शरण नामक इमारत में 12वीं मंजिल पर स्थित अभिनेता के फ्लैट में जबरदस्ती प्रवेश नहीं किया, बल्कि संभवत: रात में किसी समय वह चुपचाप घर में घुसा था। घटना को लेकर शोर मचाने वाली खान की घरेलू सहायिका को हाथापाई के दौरान चाकू से मामूली चोट लग गई।
पुलिस की 20 टीमें गठित : बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर बुधवार रात मुंबई के बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट में चाकू से हमला करने वाले व्यक्ति का पता लगाने और उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने 20 टीम गठित की हैं तथा उसकी तलाश के लिए मुखबिरों के अपने नेटवर्क का इस्तेमाल कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस इमारत के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है, जिसमें एक व्यक्ति लकड़ी की छड़ी और एक लंबा हेक्सा ब्लेड लेकर भागता हुआ दिखाई दे रहा है।
सीसीटीवी में चेहरा दिख रहा है साफ : अधिकारियों ने बताया कि रात दो बजकर 33 मिनट की सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध युवक का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि इमारत की छठी मंजिल पर सीढ़ियों से उतरते समय वह भूरे रंग की कॉलर वाली टी-शर्ट और लाल गमछा पहने हुए दिखाई दे रहा है। हमला कल रात करीब 2:30 बजे सतगुरु शरण इमारत की 12वीं मंजिल पर स्थित अभिनेता के अपार्टमेंट में उनके छोटे बेटे जेह के कमरे के बाहर हुआ।
भागने से पहले बदले कपड़े : एक अधिकारी ने बताया कि फुटेज और अन्य सुरागों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने हमलावर की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि जांचकर्ताओं का मानना है कि हमलावर ने भागने से पहले कपड़े बदले होंगे। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने घरेलू सहायिका एलियामा फिलिप, घरेलू सहायकों, इमारत के गार्ड के बयान दर्ज किए हैं और कुछ लोगों से पूछताछ की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने 20 टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसका कोई पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड तो नहीं है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि जांच दल हमलावर को पकड़ने के लिए मुखबिरों की मदद ले रहे हैं।
मेड ने बताई पूरी सचाई : पुलिस को दिए बयान में जेह की आया एलियामा फिलिप, जिसका सबसे पहले हथियारबंद हमलावर से सामना हुआ था, ने कहा कि उसने (हमलावर) एक करोड़ रुपए मांगे थे। रात की भयावह घटनाओं को याद करते हुए फिलिप ने बताया कि वह जेह के कमरे में फर्श पर सो रही थी और रात करीब 2 बजे उसकी नींद खुली, जब उसने एक आवाज सुनी और देखा कि एक व्यक्ति सो रहे बच्चे की ओर बढ़ रहा है। घबराकर वह उसे उठाने के लिए दौड़ी, लेकिन उस व्यक्ति ने उसे धक्का देकर दूर कर दिया, जिसके पास एक डंडा और एक लंबा हेक्सा ब्लेड था। उसी कमरे में एक और आया भी सो रही थी। हेक्सा ब्लेड का उपयोग धातु, लकड़ी या प्लास्टिक को काटने के लिए किया जाता है
फिलिप ने घटना पर पुलिस द्वारा प्राथमिकी का आधार बनाए जाने वाले बयान में कहा कि मैं यह देखने के लिए उठी कि बाथरूम में कौन है... मैंने एक दुबले-पतले और छोटे कद के व्यक्ति को बाहर आते और जेह के बिस्तर की ओर जाते देखा। उसने कहा कि उस व्यक्ति ने उसे चेतावनी दी, कोई आवाज नहीं। लीलावती अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि सैफ (54) आपातकालीन सर्जरी के बाद खतरे से बाहर हैं। यह हमला कल रात करीब 2.30 बजे सतगुरु शरण इमारत की 12वीं मंजिल पर स्थित उनके अपार्टमेंट में अभिनेता के छोटे बेटे जेह के कमरे के बाहर हुआ।
क्या करीना भी वहीं थी : चार साल से दंपती के घर काम कर रही फिलिप ने अपने बयान में कहा कि झड़प में उसने मुझ पर ब्लेड से हमला किया। मेरी कलाई पर चोट लग गई। मैंने उससे पूछा कि उसे क्या चाहिए। उसने कहा कि उसे पैसे चाहिए और उसे एक करोड़ रुपए चाहिए। उसकी (फिलीप) की चीख सुनकर खान और करीना अपने कमरे से बाहर भागे। फिलिप ने बताया कि घुसपैठिया 35-40 साल का था, फिर उसने खान पर चाकू से हमला कर दिया। हंगामे के दौरान एक और घरेलू सहायिका भी शोर मचाने के लिए बाहर आई। इसके बाद हमलावर भाग गया।
चाकू का टुकड़ा निकाला गया : लीलावती अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि अभिनेता की रीढ़ की हड्डी से चाकू का 2.5 इंच का एक टुकड़ा निकाला गया। वह ठीक होने की ओर शत-प्रतिशत अग्रसर हैं। न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. लीना जैन और एनेस्थिसियोलॉजिस्ट डॉ. निशा गांधी के नेतृत्व में चिकित्सकों की एक टीम ने उनकी सर्जरी की। अस्पताल के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) डॉ नीरज उत्तमानी ने पीटीआई से कहा कि उन्हें छह जगह चोटें आईं, जिनमें दो मामूली, दो मध्यम और दो गहरी चोटें हैं, इनमें से एक चोट पीठ पर है जो रीढ़ की हड्डी के करीब लगी है।
डॉ. डांगे ने कहा कि सैफ को चाकू से किए गए वार के कारण रीढ़ की हड्डी के बीच के हिस्से में गंभीर चोट आई है...चाकू निकालने और स्पाइनल फ्लूइड के रिसाव को रोकने के लिए सर्जरी की गई। उन्होंने कहा कि उनके बाएं हाथ और गर्दन के दाहिने हिस्से में दो और गहरे घाव थे, जिनका प्लास्टिक सर्जरी टीम ने उपचार किया। डॉ डांगे ने कहा कि सैफ की हालत अब पूरी तरह से स्थिर है। वह ठीक हो रहे हैं और वह खतरे से पूरी तरह से बाहर हैं।
Edited by : Sudhir Sharma