Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Jio का जलवा बरकरार, Reliance Industries को 13,248 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ

हमें फॉलो करें Jio का जलवा बरकरार, Reliance Industries को 13,248 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ
, गुरुवार, 30 जुलाई 2020 (20:20 IST)
नई दिल्ली। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 13,248 करोड़ रुपए रहा। कंपनी को हिस्सेदारी बिक्री से हुई असाधारण आय से उसका लाभ बढ़ा है।
 
कंपनी ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में कंपनी को 10,141 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा कि वह हिस्सेदारी बिक्री से 4,966 करोड़ रुपए की विशिष्ट आय होना स्वीकार करती है।
webdunia
जियो का जलवा बरकरार, तिमाही लाभ 183 प्रतिशत बढ़कर 2520 करोड़ रुपए : मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जोरदार प्रर्दशन जारी रखते हुए पहले की इसी अवधि के 891 करोड रुपए की तुलना में 182.8 प्रतिशत अधिक 2520 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा कमाया है।
 
जियो प्लेटफॉर्म्स में फेसबुक और गूगल समेत 13 निवेशकों ने 14 प्रस्तावों के जरिए तिमाही के दौरान एक लाख 52 हजार 56 करोड़ रुपए का निवेश किया।

जियो ने पहली तिमाही में अच्छे ग्राहक जोड़े। तिमाही के दौरान जियो के 99 लाख ग्राहक बढ़े और कुल उपभोक्ता 39 करोड 83 लाख हो गए। तिमाही में प्रति उपभोक्ता औसत आय (एआरपीयू) उद्योग में सबसे अधिक 140.3 रुपए रहा।

Q1 (FY 2020-21) नतीजों के मुख्य बिंदु
 
• वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में कोविड के कारण हुए लॉकडाउन के बावजूद, एक्सेप्शनल आइटम्स को जोड़कर तिमाही का शुद्ध लाभ 30.6% (Y-O-Y) बढ़कर ₹13,248 करोड़ रहा।
• वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही का कंसोलिडेटिड नकद लाभ 16.7% बढ़कर (Y-O-Y) ₹18,893 करोड़ रहा।
• वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही का स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ, एक्सेप्शनल आइटम्स को जोड़कर 7.9% बढ़कर (Y-O-Y) ₹ 9,753 करोड़ जा पहुंचा।
• वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में एक्सेप्शनल आइटम्स ₹4,966 करोड़ रही (नेट ऑफ टैक्स 1,508 करोड़), घरेलू ईंधन खुदरा व्यापार में हिस्सेदारी बेचकर मिला लाभ इसकी वजह रहा- Reliance BP Mobility Services Limited। 
• रिलायंस जियो का 2020-21 की पहली तिमाही का EBITDA ₹ 7,281 करोड़ के रिकॉर्ड स्तर पर जा पहुंचा, पिछले साल के मुकाबले यह 55.4% ज़्यादा है।
 
• वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में @reliancejio का ऑपरेशंस से स्टैंडअलोन राजस्व ₹ 16,557 करोड़ रहा जो पिछले साल के मुकाबले 33.7% ज़्यादा है।
• Q1 FY2020-21 में @reliancejio का स्टैंडअलोन EBITDA मार्जिन 44.0% रहा, जो पिछले साल 37.8% था।
• वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में @reliancejio का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफ़ा ₹ 2,520 करोड़ रहा जो पिछले साल के मुकाबले 182.8% ज़्यादा है।
 
• Q1 FY2020-21 @reliancejio से 30 जून 2020 तक 39 करोड़ 83 लाख ग्राहक जुड़े थे, पूरे देश में कोविड संबंधित प्रतिबंधों के बावजूद रिलायंस जियो से 1.51 करोड़ ग्राहक जुड़े।
• Q1 FY2020-21 मजबूत ग्राहक सेवाओं और सर्वश्रेष्ठ नेटवर्क की वजह से @Reliancejio का कुल वायरलेस डेटा ट्रैफ़िक 30.2% बढ़कर (YoY) 1,420 करोड़ GB हो गया।
• Q1 FY2020-21 देश में हुए लॉकडाउन के बीच @reliancejio नेटवर्क पर प्रति माह औसत वायरलेस डेटा खपत बढ़कर 12.1 जीबी और वॉयस कालिंग 756 मिनट हो गई।
• वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में @reliancejio का एवरेज रेवेन्यू प्रति ग्राहक (ARPU) 140.3 रु प्रति माह हो गया।

• पहली तिमाही में लॉकडाउन के कारण पैदा हुए चुनौतीपूर्ण माहौल में, जहां 50% स्टोर पूरी तरह से बंद थे और 29% आंशिक रूप से काम कर रहे थे, रिलायंस रिटेल ने ₹ 31,633 करोड़ का राजस्व और 1,083 करोड़ का EBITDA हासिल किया।
• Q1 FY2020-21 पिछले  साल के मुकाबले रिलायंस रिटेल ने किराना और कनेक्टिविटी कारोबार में 21% की वृद्धि हासिल की है।
• Q1 FY2020-21 रिलायंस रिटेल: JioMart, reliancedigital.in और AJIO के माध्यम से डिजिटल कॉमर्स को सक्रिय करने और ओमनी-चैनल क्षमताओं को मजबूत करने से तिमाही के दौरान राजस्व प्राप्त करने में मदद मिली।
• Q1 FY2020-21 में रिलायंस रिटेल का पूरा जोर अपने स्टोर्स के विस्तार पर था और लॉकडाउन के बावजूद तिमाही के दौरान 69 नए स्टोर खोले गए।
• Q1 FY2020-21 रिलायंस रिटेल के 11,806 रिटेल स्टोर्स 7,000 से अधिक शहरों में 2 करोड़ 87 लाख वर्ग फुट में फैले हैं। 
 
• Q1 FY2020-21 पेटकेम सेगमेंट EBITDA 49.7% घटकर (Y-O-Y) ₹ 4,430 करोड़ रहा, कमजोर घरेलू मांग और एक्सपोर्ट में हाईयर शेयर वजह बनी।
• Q1 FY2020-21 घरेलू उद्योग और आपूर्ति श्रृंखला के संकट के बावजूद तिमाही में रिलायंस पेटकेम परिचालन की दरें >90% रहीं, जो उद्योग के बाकी खिलाड़ियों से बेहतर है।
• Q1 FY2020-21 लॉकडाउन के पहले 10 दिनों के भीतर ही रिलायंस ने अपने बिजनेस मॉडल को 20%: 80% (निर्यात: घरेलू) से पलटकर 80%: 20% कर दिया था। यहां तक कि अब उन साइटों से भी एक्सपोर्ट किया जाता है, जो आम तौर पर केवल घरेलू बाजारों में ही काम करती थीं।
• Q1 FY2020-21 रिफाइनिंग बिजनेस में रिलायंस ने $ 6.3/bbl का GRM हासिल किया। इसने बेंचमार्क सिंगापुर कॉम्प्लेक्स मार्जिन पर $ 7.2/bbl का एक महत्वपूर्ण प्रीमियम बनाए रखा। यह बेंचमार्क इस बार नकारात्मक रहा।
• Q1 FY2020-21 कमजोर मार्जिन एनवायरमेंट के कारण रिफाइनिंग सेगमेंट EBITDA 25.8% गिरावट के साथ (Y-o-Y) ₹ 3,818 करोड़ रहा; ऑप्टिमाइज़ड क्रूड खरीद, अपेक्षाकृत उच्च उपयोग, लागत प्रबंधन और बेहतर उत्पाद प्लेसमेंट की वजह से मुनाफा कायम रहा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सेवा की अनूठी मिसाल, कोविड-19 मृतकों की अंत्येष्टि में जुटे युवाओं की प्रेरक कहानी