Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

2.8 करोड़ ग्राहकों के साथ Jio मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में नंबर 1

Advertiesment
हमें फॉलो करें Reliance Jio
, सोमवार, 30 दिसंबर 2019 (23:38 IST)
इंदौर/ भोपाल/ रायपुर। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में सभी टेलीकॉम कंपनियों में सबसे ज्यादा ग्राहक जोड़ने में रिलायंस जियो ने अपनी सेवाओं के जरिए धमाकेदार कामयाबी हासिल की है। जियो 2.8 करोड़ ग्राहकों के साथ वोडाफोन आइडिया को पीछे छोड़कर पहले स्थान पर पहुंच गई है। मोबाइल ग्राहकों के मामले में पूरे देश में इस सर्किल ने 2.86 फीसदी की सबसे ज्यादा ग्रोथ दिखाई है।

टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई ने अक्टूबर महीने के मोबाइल ग्राहकों के आंकड़े जारी कर दिए हैं। ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक, मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ में रिलायंस जियो 2.8 करोड़ ग्राहकों के साथ वोडाफोन आइडिया को पीछे छोड़कर पहले स्थान पर पहुंच गई है। जियो के ग्राहक 4.6 फीसदी की दर से बढ़े हैं।

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में अब वोडाफोन आइडिया 2.75 करोड़ ग्राहकों के साथ दूसरे नंबर की टेलीकॉम कंपनी हो गई है। ट्राई के मुताबिक मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ में कुल 7.75 करोड़ ग्राहक हैं। सितंबर में इनकी संख्या 7.54 करोड़ थी। अक्टूबर में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में 21.5 लाख नए मोबाइल ग्राहक जुड़े।

मोबाइल ग्राहकों के मामले में पूरे देश में इस सर्किल ने 2.86 फीसदी की सबसे ज्यादा ग्रोथ दिखाई है। भारती एयरटेल 1.48 करोड़ ग्राहकों के साथ तीसरे नंबर की कंपनी हो गई है। सभी टेलीकॉम कंपनियों में सबसे ज्यादा ग्राहक जोड़ने में रिलायंस जियो कामयाब रही।

अक्टूबर में रिलायंस जियो ने 12.4 लाख मोबाइल ग्राहक जोड़े। वहीं वोडाफोन आइडिया ने 1.7 लाख ग्राहक जोड़े। भारती एयरटेल के 54.4 हजार ग्राहक घटे हैं। पूरे देश में मोबाइल ग्राहकों की संख्या 118.3 करोड़ हो गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Prediction : सर्दी ने तोड़ा दिल्ली में 119 वर्षों का रिकॉर्ड, कई राज्‍यों में ठंड का टार्चर जारी